उत्तराखण्ड
रामनगर में रात आतंक फैलाने वाले सभी आरोपी गिरफ़्तार।
रामनगर (नैनीताल) शहर में दहशत फैलाने के मकसद से मारपीट और चाकूबाजी करने वाले चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक बीती को करीब 10.50 बजे कोतवाली रामनगर को सूचना प्राप्त हुई कि 04 व्यक्ति भवानीगंज पैट्रोल पम्प व उसके आसपास लोगो से मारपीट कर रहे है व एक दुकानदार पर चाकू से हमला कर दिया है । सूचना पर तत्काल पुलिस फोर्स मौके पर पुहँचा व दो अभि0गणो को हिरासत मे लिया गया तथा मौके से 2 व्यक्ति फरार हो गए थे । अचानक हुई घटना से पैट्रोल पम्प व उसके आसपास काफी भीड़ इकठ्ठा हो गई । भीड़ को तितर बितर किया गया व वादी मुकदमा मौ0 नफीस की तहरीर पर अभि0गणो के विरूद्ध मुकदमा एफआईआऱ नं0 363/23 धारा 307 भादवि पंजीकृत किया गया तथा प्रभारी निरीक्षक रामनगर द्वारा फरार अभि0गणो की गिरफ्तारी हेतु 2 अलग अलग टीमो का गठन किया गया । आज दि0 07.08.23 को समय 12.30 बजे दोनो फरार अभि0गणो को रामनगर मे ही अलग अलग स्थानो से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभि0अंकित सिंह के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त एक अदद चाकू बरामद किया गया । गिरफ्तारशुदा अभि0गणो को मा0न्या0 के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा ।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
1.लक्की कश्यप उर्फ लक्की राजपूत पुत्र संजीव कश्यप नि0 बम्बाघेर थाना रामनगर
2.अंकित सिंह पुत्र सुभाष सिंह नि0 लूटाबड़ थाना रामनगर नैनीताल
3.हिमाँश रावत उर्फ मकाऊ पुत्र श्री रतन सिंह नि0 बसन्त बिहार चोरपानी रामनगर
4.रघुवीर सिंह पुत्र प्रताप सिंह नि0 बेतालघाट रामनगर है।
इनके कब्जे से
1 अदद चाकू और घटना मे प्रयुक्त स्कूटी मेस्ट्रो नं0 UK19-8426 और 2 अदद लकड़ी के डण्डे बरामद हुए है।
इनको गिरफ्तार करने वाली टीम में 1.प्रभारी निरीक्षक श्री अरूण कुमार सैनी
2.व0उ0नि0 अनीश अहमद
3.उ0नि0 तारा सिंह राणा
4.उ0नि0 मनोज सिंह अधिकारी
5.उ0नि0 रविन्द्र सिंह राणा
6.उ)नि0 राजेश जोशी
7.हे0का0 हेमन्त सिंह
8.का0 बिजेन्द्र गौतम
9.का0 गगन भण्डारी
10.का0 विपिन शर्मा
11.का0 संजय सिंह
- का0 संजय दोसाद
- का0 धर्मेन्द्र सिंह
14 का0 मौ0 राशिद शामिल है।