उत्तराखण्ड
अज्ञात कार ने मॉर्निंग वॉक पर निकले रिटायर्ड हवलदार को कुचला ,मौत
सड़क हादसे को लेकर एक बड़ी खबर हल्द्वानी से सामने आ रही है यहां एक अज्ञात कार ने मॉर्निंग वॉक पर निकले रिटायर हवलदार को कुचल दिया। हादसे की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें अस्पताल लेकर गए। लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हवलदार की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार पीपलपोखरा मुखानी निवासी बलवंत सिंह धामी पुत्र गुमान सिंह धामी 45 वर्ष करीब दो साल पहले ही हवलदार पद से रिटायर्ड हुए थे। उनके चचेरे भाई भवान सिंह ने बताया कि आज सुबह बलवंत सिंह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। तभी घर को वापसी के दौरान मुखानी के पास तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीररूप से घायल हो गये जबकि हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया।
किसी ने हादसे की खबर उनके परिजनों को दी तो मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। रिटायर्ड हवलदार की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया। फिलहाल पुलिस कार चालक की तलाश में जुटी है।
हादसे की खबरें लगातार आ रही है। पिछले दिनों एक रिक्शेवाले को कारवाला रौंद कर चला गया था, जिसके बाद उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई, आज फिर एक अज्ञात कार ने मॉर्निंग वॉक पर निकले रिटायर हवलदार को कुचल दिया। हादसे की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें अस्पताल लेकर गए। लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हवलदार की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया