उत्तराखण्ड
वन विभाग की अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई,दो वाहन पकड़े
लालकुआं में अवैध खनन में लिप्त दो वाहनों को तराई पूर्वी वन प्रभाग की डौली रेंज की टीम नें पकड़ने में सफलता प्राप्त की है जबकि दोनों वाहनों के चालक रात्रि के अंधेरे में मौके का फायदा उठाकर के फरार होने में कामयाब हो गये।
वन क्षेत्राधिकारी डौली अनिल कुमार जोशी ने बताया कि सूचना मिली की रात्रि मे वाहनो से वन उपज रेता निकलने वाली है जिस पर डोली रेंज की टीम ने कार्रवाई करते हुए शांतिपुरी, बंडिया क्षेत्र में एक 10 टायर हाईवा ट्रक पंजीकरण नंबर UK 06CB 3243 एवम् एक सोनलिका ट्रैक्टर ट्रॉली पंजीकरण नंबर UK 06 CB 3243 को पकड़ लिया तथा लालकुआ रेंज परिसर में लाकर सीज़ कर दिया प्राथमिक जांच में पता चला कि हाईवा ट्रक जिसमें 340 कुंतल रेता लदा है
अभिवहन नियमावली का उल्लघंन करने एवम् ट्रैक्टर बिना रॉयल्टी से 100 कुंतल रेता का अवैध अभिवहन शांतिपुरी क्षेत्र में कर रहा था। टीम ने दोनों वाहनों को वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर दोनों वाहनो को सीज कर दिया ।
छापामार अभियान टीम में डिप्टी रेंजर मनोज जोशी , शिव सिंह डांगी ,वन दरोगा दिनेश पंत , वन आरक्षी चंद्र शेखर भट्ट, कुमार सौरभ,अर्चना,ललिता साधक, बबिता, वंदना, शाहिद बेग, अर्जुन भाकुनी , किसन सिंह सुयाल, अमजद खान , सुरेंद्र अधिकारी आदि थे।