उत्तराखण्ड
बड़ी खबर- इस दिन करेंगे मुख्यमंत्री धामी नामांकन
उत्तराखंड में जब से उपचुनाव को लेकर घोषणा हुई है तब से चंपावत विधानसभा सीट एक बार फिर से नई हॉट सीट में बदल चुकी है और इस समय इसी हो सीट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत से उपचुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। इसके लिए उनके नामांकन की तारीख तय हो गई है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी 9 मई को चंपावत से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस संबंध में तैयारियों पूरी हो गईं हैं। सीएम धामी के नामांकन के दौरान शक्ति प्रदर्शन की तैयारी है। माना जा रहा है कि बीजेपी अपनी पूरी ताकत से इस नामांकन में उतरेगी।
वहीं आपको बता दें कि चंपावत सीट पर हो रहे उपचुनावों के लिए 31 मई को वोटिंग होगी और 4 जून को परिणाम आएंगे।इस सीट से बीजेपी के विधायक कैलाश गहतोड़ी ने इस्तीफा दिया है। इसके चलते ये सीट खाली हुई है। कैलाश गहतोड़ी ने सीएम धामी के लिए अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया।