कुमाऊँ
रिनेसां कॉलेज में रक्तदान शिविर आयोजित,ज़रूरतमंदो के लिए किया रक्त संग्रहित
रामनगर(नैनीताल)कोरोना काल में ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए रिनेसां कॉलेज ऑफ़ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी बसई रामनगर और भारत विकास परिषद् काशीपुर के संयुक्त तत्वाधान में आज स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।इस मौके पर रिनेसां संस्थान के प्रबंध निदेशक आलोक गुसाईं ने कहा कि रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने में रिनेसां कॉलेज कई वर्षों से रक्तदान शिविर आयोजित कर अपनी अहम् भूमिका निभा रहा है।
संस्थान के निदेशक कुणाल मदान ने कहा कि रक्त का हर कण अमूल्य होता है। रक्तदान करने से आप भी किसी व्यक्ति का अमूल्य जीवन बचा सकते हैं । रक्तदान शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया गया । रिनेसां कॉलेज द्वारा आयोजित इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया ।इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 38 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया ।
भारत विकास परिषद् एवं रिनेसां कॉलेज रामनगर द्वारा रक्तदाताओं को मोमेंटो (अभिनन्दन पत्र) एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया ।
इस अवसर पर रिनेसां कॉलेज रामनगर के चेयरमैन अरविन्द गुसाईं, प्रबंध निदेशक आलोक गुसाईं , निदेशक कुणाल मदान , भारत विकास परिषद् काशीपुर के प्रेजिडेंट आशीष गोयल, एल. डी. भट्ट राजकीय चिकित्सालय काशीपुर से डॉ मनु पांडेय और उनके सहयोगी टीम , भारत विकास परिषद् काशीपुर के सदस्य , रिनेसां कॉलेज फैकल्टी एवं स्टाफ जितेन्द्र जोशी , आर.सी पांडेय , ईशान बागची , दानिश अहमद, आरिफ खान, आशीष सेमवाल, तेजपाल पटवाल , कैलाश रावत , उमा बिष्ट , जसप्रीत कौर , रश्मि पांडेय आदि उपस्थित रहे।