उत्तराखण्ड
BREAKING NEWS:रामनगर- रिटायर्ड पुलिस अफसर की बेटी से लाखों रूपये की ठगी।
रामनगर (नैनीताल)एक रिटायर्ड पुलिस अफसर की बेटी ठगी का शिकार हो गई हैं। मामले की शिकायत पुलिस में हुई तो पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया। ठगी करने वाला कौन है, इसका अभी कोई पता नहीं चल पाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक ऑनलाइन ठगी के बढ़ते मामलों की कड़ी में एक और मामला जुड़ गया। साइबर ठग ने पुलिस के एक रिटायर्ड अफसर की बेटी को लाखों रुपयों का चूना लगा दिया है। शांति कुंज लखन पुर निवासी शालिनी बेला से पेटीएम और नेट बैंकिंग के माध्यम से एक साइबर ठग ने 6-7 लाख रूपये हड़प लिए है।
कोतवाली पुलिस ने इस मामले की शिकायत मिलने पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा अपराध सं 473/22 धारा 420 IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
आपको बता दें कि ठगी का शिकार हुई युवती रिटायर्ड पुलिस अफसर टीडी वेला की पुत्री है।




 


 
																						
 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							


 
						 
						 
						 
						 
						 
						