उत्तराखण्ड
CBSEresult:शाइनिंग स्टार स्कूल का शत प्रतिशत रहा रिज़ल्ट, धीरज बने स्कूल टॉपर,खुशबू को दूसरा स्थान।
रामनगर (नैनीताल)हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शाइनिंग स्टार स्कूल के छात्र छात्राओं ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 12वीं की परीक्षा में शत प्रतिशत परीक्षाफल प्राप्त किया हैं। सर्वाधिक अंक हासिल कर धीरज नोगई स्कूल टॉपर बने जबकि खुश्बू ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड ने शुक्रवार को इंटर की परीक्षाओं के नतीजे घोषित किये जिसमें शाइनिंग स्टार स्कूल का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा।रामनगर के भगोतपुर तढ़ियाल स्थित शाइनिंग स्टार स्कूल अपनी स्थापना से शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा हैं।इस स्कूल के छात्र छात्राएं प्रति वर्ष सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में सफलता के कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं।
केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड द्वारा आज घोषित इंटर इंटरमीडिएट के परीक्षाफल में शाइनिंग स्टार स्कूल के 75 प्रतिशत छात्र छात्राएं फर्स्ट डिवीजन से पास हुए। धीरज नोगई ने 93.4% अंक हासिल कर स्कूल टॉप किया जबकि इसी स्कूल में कॉमर्स की छात्रा खुशबू 92.6% अंक के साथ द्वितीय स्थान पर रही।
बीते कई वर्षों लगतार शाइनिंग स्टार स्कूल के छात्र-छात्राओं ने स्कूल का मान बढ़ाते हुए शत-प्रतिशत अपनी बढ़त बनाये हुए हैं। इस वर्ष भी शाइनिंग स्टार स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड में बेहतर प्रदर्शन कर स्कूल के टीचर्स और अपने अभिभावकों का हौसला बढ़ाया है।
यहाँ के छात्र-छात्राओं ने शत प्रतिशत रिज़ल्ट हासिल कर स्कूल को गौरवान्वित किया है।
स्कूल की प्रधानाचार्या तुलसी सिंह ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की,उन्होंने कहा कि टीचर्स और बच्चों के अथक प्रयास से शाइनिंग स्टार स्कूल को शतप्रतिशत परीक्षाफल प्राप्त हुआ है जो एक सुखद व शुभ संकेत का सुचक है।
शाइनिंग स्टार स्कूल के प्रबंध निदेशक डी एस नेगी ने भी परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की, साथ ही उन्होंने इस सफलता पर टीचर्स की मेहनत को भी सराहा।उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि 10वीं के नतीजों में भी शाइनिंग स्टार स्कूल के छात्र-छात्राएं स्टार बनकर चमकेगें।