उत्तराखण्ड
हरियाणा के दबंग ने कब्जाई ढिकुली में सरकारी जमीन, स्थानीय प्रशासन भी हमसाज।
रामनगर (नैनीताल) हरियाणा के एक दबंग ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। हैरानी की बात तो यह है कि उसके इस दुस्साहस के साथ स्थानीय प्रशासन भी हमसाज हैं।यह मामला कुमाऊं आयुक्त तक पहुंचा है। बताया जा रहा है कि आयुक्त ने इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटा ढिकुली गांव रिसॉर्ट्स और होटल का हब बन चुका है। दिल्ली हरियाणा और अन्य राज्यों के धन्ना सेठ यहाँ रिजॉर्ट और होटल कारोबार चला रहे। हरियाणा के रहने वाले विकास छोकर नाम के एक व्यक्ति ने भी ढिकुली ज़मीन खरीदी है लेकिन उसने अपनी जमीन के आसपास स्थित सरकारी जमीन पर भी अतिक्रमण करके अवैध कब्जा कर लिया है। बताया जा रहा है अवैध कब्जा करने वाला यह व्यक्ति हरियाणा का दबंग किस्म का है। वह यहाँ अपने बाउंसरों के साथ आता है और अपनी ज़मीन के इर्द गिर्द स्थित सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहा है। नेशनल हाईवे के किनारे स्थित सरकारी ज़मीन पर बाउंड्री कर उस पर अपना गेट भी लगा दिया है। ज़मीन पर पूर्व में उपजिलाधिकारी का बोर्ड भी लगा था जिस पर स्पष्ट लिखा था कि यह ज़मीन राजस्व विभाग की है, उस बोर्ड को भी हटा दिया गया है।
बताया जा रहा है कि उसी के पास रमेश चावला नाम के एक व्यक्ति की भी ज़मीन है जिस पर रिजॉर्ट का काम चल रहा है। रमेश चावला द्वारा ही इस अवैध कब्जे की शिकायत कमिश्नर तक पहुंचाई गई।
कुमाऊँ आयुक्त द्वारा अब इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। रमेश चावला पर भी आरोप है कि उन्होंने नदी किनारे जो दीवार बनाई है वो अतिक्रमण है लिहाजा उसे ढहाने के निर्देश कमिश्नर द्वारा दिए गए, कमिश्नर ने विकास छोकर की ज़मीन के नदी किनारे तरफ दीवार अथवा तारबाड करने निर्देश भी स्थानीय प्रशासन को दिए हैं ताकि विकास छोकर नदी की तरफ अतिक्रमण न कर सके। कमिश्नर ने विकास छोकर की जमीन की फ्रंट साइड ओर हाईवे की तरफ स्थित अतिक्रमण को भी हटाने के निर्देश दिए हैं।