कुमाऊँ
बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर वन ग्रामीणों का प्रदर्शन।
रामनगर।24 वनग्राम क्षेत्रों में बिजली,पानी चिकित्सा औऱ संचार जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की मांग को लेकर वन ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष एस लाल के नेतृत्व में सैकड़ों वन ग्रामीणों ने जुलूस प्रदर्शन कर एक ज्ञापन एसडीम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा है।
सोमवार को वनग्राम विकास समिति के बैनर तले वनग्रामों के सैकड़ों ग्रामीणों ने सरकार कॉर्बेट प्रशासन और वनविभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकाला। यह जुलूस भवानीगंज से शुरू होकर रानीखेत रोड होते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व कार्यालय के सामने एक जनसभा के रूप में तब्दील हो गया।सभा में वक्ताओं ने कहा कि 50 साल से लेकर 100 साल के अधिक उन्हें इन गांवों में बसे हुए हो गए हैं और आज तक मूलभूत सुविधाओं का अभाव हैं।
उन्होंने कहा कि जब चुनाव का समय आता है तो विभिन्न पार्टियों के नेता उनसे वोट मांगने आते हैं और 24 ग्रामों को राजस्व गांव बनाने की बात कहते हैं लेकिन चुनाव जीतने के बाद राजनीतिक पार्टियां और उनके नेता वन ग्रामीणों से किए हुए वादे को भूल जाते हैं।उन्होंने कहा कि वन ग्रामीणों को सांसद व विधायक चुनने का अधिकार सरकार ने दिया है लेकिन वह अपना ग्राम प्रधान भी नहीं चुन सकते हैं। कहा कि उनके गांव में बिजली पानी और अन्य सुविधा ना होने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।साथ ही उन्होंने कहा कि इस गांव में संचार की सुविधा ना होने के कारण बच्चे पढ़ाई से भी वंचित है।
ग्रामीणों ने शासन -प्रशासन से अपनी मांगों को पूरा करने की बात कहते हुए चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे और आने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा।ग्रामीणों ने धरना स्थल पर पहुँचे विधायक दिवान सिंह बिष्ट और अधिकारियों को भी अपना दुखड़ा सुनाते हुए खरी खोटी सुनाई।विधायक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों के लिए सरकार कोशिश कर रही है और वन ग्रामों को राजस्व ग्राम का दर्जा दिया जाएगा।
इस दौरान मनोनीत ग्राम प्रधान ताहिर हुसैन मनोनीत प्रधान चिंताराम,ललित कडाकोटी हरीश पंचवाल दीवान राम पान सिंह रौतेला वज़ीर अली लालमणि, राजू आर्य, गीता कश्यप, अशोक कुमार आर्य, विमला देवी, सोनी देवी, खष्टी देवी, राधा देवी, तुलसी देवी, अनीता देवी, जीत सिंह बिष्ट, प्रेम राम, गोपाल सिंह,दयाल राम ,घनश्याम, संजय कुमार, जगदीश चंद्र आदि लोग मौजूद रहे।