Connect with us

उत्तराखण्ड

अपराधियों की खैर नही,DGP ने पुलिस को दिए यह निर्देश।

हल्द्वानी (नैनीताल) पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने आज सर्किट हाउस काठगोदाम में कुमाऊं रेंज के जनपद पुलिस प्रभारी व राजपत्रित अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा की बैठक ली। गोष्ठी को ऑनलाइन माध्यम से भी जोड़ा गया। इनामी अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे डालने के लिए पुलिस टीमें गठित कर योजना बनाने के निर्देश दिए गए।

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलभट्टा, चंपावत तथा डीडीहाट थानों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। उपरोक्त थानो को ईनाम दिया जाएगा। उन्होंने अल्मोड़ा के रानीखेत थाना और उधमसिंहनगर के ट्रांजिट कैंप को पुलिसिंग में सुधार करने के दिए निर्देश भी दिए।

पुलिश महानिदेशक ने कहा कि वांछित/इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी में तेजी लाई जाय। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा अपराधी जल्द ही जेल की सलाखों के पीछे होना चाहिए।

लूट व डकैती वाले इनामी अपराधियों पर इनामी धनराशि बढ़ाने के भी निर्देश पुलिस महानिदेशक ने दिए है।

एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अधिक वर्ष की अवधि की सजा वाले अभियोगों से संबंधित अपराधियों की संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही भी अमल में लाने के निर्देश दिए।
पुलिस महानिदेशक ने गैंगस्टर एक्ट में ज्यादा से ज्यादा अभियोग दर्ज करने और उनके विरुद्ध इनाम घोषित करने के भी पुलिस को निर्देश दिए है।उन्होंने कहा कि सक्रिय अपराधियों का चिन्हीकरण कर उनको गिरफ्तार किया जाय।
उन्होंने कहा कि नवसृजित थानों में सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा दिया जाय। पुलिस की उपस्थिति दर्शाने के लिए स्थानीय लोगों के साथ जनजागरुकता अभियान तथा खेल/मनोरंजक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाय।

गोष्ठी के दौरान नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले के क्षेत्राधिकारियो के अपराध रजिस्टर की समीक्षा भी की गई। रजिस्टर में स्पष्ट अंकन न होने के परिणाम स्वरूप संबंधितों के विरूद्ध कार्रवाई भी की गई।

पुलिस महानिदेशक ने सभी क्षेत्राधिकारियों को व्यक्तिगत रुचि लेकर गंभीरता से अपने सर्किल का अपराध रजिस्टर अधावधिक करने और स्पष्ट अंकन करने के निर्देश दिए।

उन्होंने साइबर अपराधों में तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने कहा कि इन अपराधों में संपत्ति बरामदगी के प्रतिशत में भी बढ़ोत्तरी की जाय।

गोष्ठी के दौरान गौरा शक्ति योजना के अंतर्गत महिला helpdesk में नियुक्त महिला पुलिस कर्मियों को मोबाइल फोन और सिम बांटे गए। जिससे महिला सुरक्षा के तहत पीड़ित महिला की शिकायत और समस्याओं का तत्काल समाधान किया जा सके।

गोष्ठी के दौरान डॉ नीलेश आनंद भरणे, पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जनपदों की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक के दौरान सर्किट हाउस काठगोदाम में श्री पंकज भट्ट एसएसपी नैनीताल, श्री मंजूनाथ टीसी एसएसपी उधम सिंह नगर समेत नैनीताल/उधमसिंहनगर जिले के राजपत्रित अधिकारी तथा ऑनलाइन माध्यम से श्री लोकेश्वर सिंह, एसपी पिथौरागढ़, श्री हिमांशु वर्मा, एसपी बागेश्वर, श्री प्रदीप राय एसएसपी अल्मोड़ा तथा श्री देवेन्द्र पींचा, एसपी चंपावत समेत जिलों के राजपत्रित अधिकारी मौजूद रहे।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page