उत्तराखण्ड
मरीजों और तीमारदारों की मदद के लिए DIG ने खोला पुलिस सहायता केंद्र।
हल्द्वानी।पुलिस उपमहानिरीक्षक नीलेश आनंद भरणे ने आज डॉ0 सुशीला तिवारी मेमोरियल हॉस्पिटल में मरीजों के तीमारदारों के लिए पुलिस सहायता केंद्र का रेबन काटकर शुभारंभ किया।
पुलिस उपमहानिरीक्षक (कुमाऊं परिक्षेत्र) ने सुशीला तिवारी मेमोरियल हॉस्पिटल में पुलिस सहायता केंद्र को खोले जाने का मुख्य उद्देश्य बताते हुए कहा कि सुशीला तिवारी अस्पताल में आने वाले मरीजों के तीमारदारों को वांछित सहायता जैसे ओ0पी0डी0 व इमरजेंसी सुविधा के समयाविधि एवं विभिन्न वार्डों की जानकारी मिलेगी।आपात परिस्थितियों में तत्काल उनको पुलिस सहायता उपलब्ध होगी।पुलिस सहायता केंद्र के सुचारू रूप से संचालन हेतु प्रारंभ में 02 महिला आरक्षी एवं 2 पुलिस आरक्षी को नियुक्त किया गया है जिनके द्वारा जनता से सम्नवयं स्थापित कर जानकारी दी जायेगी।
पुलिस सहायता केंद्र पर कोई भी जरूरतमंद वांछित जानकारी एवं सहायता निसंकोच प्राप्त कर सकते हैं।
पुलिस उपमहानिरीक्षक का यह निर्णय कोरोना संक्रमण के दौरान पुलिस विभाग के मानवीय एवं संवेदनशील चरित्र को और आगे बढ़ाता है। उत्तराखण्ड मित्र पुलिस सदैव जनता की सहायता के लिए तत्पर है।
इस कार्यक्रम में जगदीश चंद्र अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी,प्रमोद शाह क्षेत्राधिकारी नैनीताल अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाल हल्द्वानी,मनवर सिंह चौकी प्रभारी मेडिकल आदि उपस्थित रहे ।