उत्तराखण्ड
जिंदा नही हैं टाइगर…
रामनगर(नैनीताल)जंगल में आज सुबह दो बाघों के बीच लड़ाई हो गई।यहां कॉर्बेट नेशनल पार्क और वन विभाग की जंगलों में बाघों की अत्यधिक संख्या है।इन जंगलों में अपनी अपनी बादशाहत बनाए रखने के लिए बाघों के बीच संघर्ष भी काफी होता है। कभी बाघिन को लेकर भी बाघों में संघर्ष हुआ हैं। बाघों के बीच संघर्ष की घटनाओं में कई बाघ की नींद सो गये।
आज भी रामनगर के तराई पश्चिमी वन प्रभाग में दो बाघों के बीच भिड़ंत हुई हैं। वन विभाग को मालधन गांव के पास जंगल में दो बाघो की लड़ाई में एक बाघ के घायल सूचना मिली थी। वन विभाग ने बाघ के इलाज के लिए डॉक्टरों की टीम बुलाई थी। रेस्क्यू करने से पहले ही इस बाघ की मौत हो गई। बाघ का पोस्टमार्टम किया गया हैं।