उत्तराखण्ड
गैस पाइप लाइन बिछाने वाले ठेकेदारों की लापरवाही के चलते कई मार्गों में हो रहे हादसे
हल्द्वानी। यहां शहर में गैस पाइप लाइन बिछाने वाले ठेकेदारों की लापरवाही के चलते कई मार्गों में हादसे होने लगे हैं। गैस पाइप लाइन के लिए खोदी गई सड़कें हादसे का सबब बनने लगी है। बता दें कि गैस पाइप लाइन बिछाने वाले ठेकेदारों द्वारा सड़क खोदने के बाद उनका सही तरीके से भरान नहीं किया जा रहा है,
जिससे कई बार दुर्घटनाएं हो रही हैं।सड़क किनारे गहरे गहरे गड्ढे बना दिए गए हैं, इन गड्ढों में बरसात का पानी घुसने के बाद आम राहगीरों को पता नहीं चल पा रहा है और इसमें लोग गिर रहे हैं।
बुधवार को कालाढूंगी रोड लालडांठ के पास प्रातः एक टेंपो बुरी तरह से पलट गया, जिसमें सवार कई यात्री चोटिल हो गए हैं। सड़कों के किनारे खोदे गए गड्ढों को जल्दी से नहीं भरा गया तो यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहेंगी।