उत्तराखण्ड
रामनगर किसान परियोजना के अंतर्गत किसानों को वितरित की गई तिरपाल, जैविक खेती को बढ़ावा देने पर ज़ोर
रामनगर किसान परियोजना के अंतर्गत किसानों को वितरित की गई तिरपाल, जैविक खेती को बढ़ावा देने पर ज़ोर
रामनगर (नैनीताल): नेचर बायो फूड्स कंपनी की रामनगर किसान परियोजना के अंतर्गत किसानों को उनकी कृषि ज़रूरतों के अनुसार तिरपाल का वितरण किया गया। यह वितरण कोटबाग, ढेला, ओखलडूंगा, पाटकोट एवं बैलपड़ाव क्षेत्र के किसानों को किया गया, जिससे वे गेहूं और धान की फसलों को सुरक्षित रूप से संग्रहित कर सकें।
परियोजना के अंतर्गत कुल 1339 किसान सदस्य जुड़े हुए हैं, और यह पहल किसानों के सामाजिक, आर्थिक एवं पर्यावरणीय विकास में सहायक मानी जा रही है। इस कार्यक्रम के माध्यम से न केवल तिरपाल, बल्कि पूर्व वर्षों में किसानों को धान की सफाई हेतु पंखे, स्प्रे पंप, सोलर टॉर्च और स्कूल बैग्स जैसी वस्तुएं भी वितरित की जा चुकी हैं।
परियोजना अध्यक्ष बहादुर सिंह बजवाल ने कहा कि किसानों के हित सर्वोपरि हैं और भविष्य में उनकी आवश्यकताओं के अनुसार सहयोग जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में ढेला गांव में वायर फेंसिंग, सिंचाई नालियों का जीर्णोद्धार और कृषि सेवा केंद्र की स्थापना जैसे कार्यों की भी योजना है।
परियोजना प्रबंधक वीरेंद्र कुमार ने किसानों से जैविक बासमती धान की खेती को बढ़ावा देने का आह्वान किया और पूर्व वर्षों में किसानों द्वारा दिए गए सहयोग के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि कंपनी जैविक खेती को लेकर किसानों के साथ मिलकर सतत विकास की दिशा में कार्य कर रही है।
इस अवसर पर बहादुर सिंह बजवाल, वीरेंद्र कुमार, नरेंद्र बिष्ट, नंदन सिंह मायल, मांगा चंद, शंकर लाल, नवीन चंद और संजय पांडे समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।




