उत्तराखण्ड
रामनगर-चालान काटने से भड़के दंपति ने की सिपाही से हाथापाई,पुलिस ने किया गिरफ्तार
रामनगर(नैनीताल) ड्यूटी पर तैनात सिपाही के साथ बदसलू की करना दिल्ली से आए दंपति को भारी पड़ गया है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर दिया.
पर्यटन सीजन के चलते इन दोनों रामनगर में भारी संख्या में सैलानी यहां पहुंच रहे हैं जिसके चलते रामनगर की मुख्य रानीखेत रोड में जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है.
पुलिस के मुताबिक शनिवार को वाहन कार सं0 DL 9CAW 7884 रानीखेत रोड पर सफेद पट्टी से बाहर नो पार्किग मे ख़डा थी, ड्यूटी मे तैनात सिपाही बिजेन्द्र गौतम द्वारा वाहन को नो पार्किंग से हटाने को कहा उसके उपरान्त भी वाहन चालक द्वारा कार को नही हटाया गया जिसके बाद सिपाही विजेंद्र गौतम द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस एप के माध्यम से नो पार्किंग मे खड़े उक्त कार का चालान किया गया तो कार मे सवार महिला व कार चालक ने नो पार्किंग मे किए गए चालान का विरोध करते हुए सिपाही बिजेन्द्र गौतम के साथ बदतमीजी व अभद्रता करते हुए उसक साथ गाली गलौज की और मोबाइल पटक दिया। पुलिस ने सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न करने व लोक सेवक से बदतमीजी व गाली गलोज के मामले में सिपाही बिजेन्द्र की तहरीर के आधार पर सचिन दीक्षित पुत्र आऱ0के0 दीक्षित नि0 डीबी/सी, डीडीए फ्लैट्स हरीनगर मायापुरी एस ओ, साउथ वेस्ट दिल्ली और उसकी पत्नी पूजा श्रीवास्तव दीक्षित के ख़िलाफ़ एफ0आई0आर0न0 204/24 धारा 186/323/332/353/504 भादवि पंजीकृत कर दिया. पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.