उत्तराखण्ड
नाथूपुर में बढ़ते नशे के धंधे और गुंडागर्दी पर पुलिस एक्शन की मांग।
रामनगर (नैनीताल) रामनगर थाना क्षेत्र के कई जगहों पर नशे के बढ़ते धंधे से वहां माहौल खराब हो रहा हैं।ऐसा ही एक गाँव है नाथूपुर,जहां नदी किनारे अवैध कच्ची शराब बेचने वालों ने माहौल बिगाड़ रखा हैं। नशे के बढ़ते धंधे से यहां आये दिन गुंडागर्दी हो रही हैं लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती।
जानकारी के मुताबिक राम नगर थाना क्षेत्र के नाथूपुर (छोई) में नशे का प्रचलन काफी बढ़ गया है।नाथूपुर के कोसी किनारे वाले इलाके में खुलेआम कच्ची शराब का धंधा चल रहा हैं।
बताया जा रहा है कि गाँव के कुछ प्रभावशाली लोगों की शह पर नदी किनारे अवैध शराब की बिक्री हो रही हैं।इससे बड़े ही नही बच्चे भी बुरी तरह प्रभावित हैं।शराब बेचने वालों ने यहां माहौल बुरी तरह बिगाड़ रखा हैं।आए दिन यहां गुंडागर्दी हो रही हैं।
बताया जा रहा है कि बीते दिनों यहां मदन सिंह बिष्ट नाम के ग्रामीण के साथ मारपीट हुई।आरोप है कि अवैध कच्ची शराब के धंधे से जुड़े लोगों ने मदन सिंह बिष्ट पर लाठी डंडों से हमला कर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया। आरोप है कि इस हमले में उनका हाथ फ्रैक्चर हो गया।इस मामले में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की गई हैं। घायल मदन बिष्ट की बहिन ने अज्ञात लोगों पर उसके भाई को घायल करने का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों से पूछताछ की हैं लेकिन हमलावरों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई। हमलावर अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।