उत्तराखण्ड
आनंदम स्वीट्स वाले की हेकड़ी ढीली, DM ने दिए कार्रवाई के निर्देश
खाद्य विभाग को अपनी जेब में रखकर फफूंद लगी मिठाई बेचने वाले देहरादून के आनंदम स्वीट्स पर आखिरकार कार्रवाई की तैयारी हो गई है। फूड इंस्पेक्टर की हीलाहवाली के बाद अब खुद डीएम आर राजेश कुमार ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की है। अब आनंदम स्वीट्स शॉप के खिलाफ मिली शिकायत के संदर्भ में खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत नियमानुसार कार्रवाई शुरु हो गई है। हाई रिस्क पेरिशेबल प्रोडक्ट स्वीट्स डेरी प्रोडक्ट खाद्य कार्यकर्ताओं का फूड सेफ्टी ऑडिट भी अब कराए जाएगा।
यही नहीं, आनंदम की फफूंद लगी मिठाई का सैंपल भी जांच के लिए रुद्रपुर लैब भेजा गया है। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने ये सैंपल भेजा है। लैब की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि हाल ही में एक ग्राहक को आनंदम स्वीट्स ने फफूंद लगे लड्डू बेचे थे। शिकायत करने पर ग्राहक को ही धमकाया गया था। इस खबर को हमने प्रमुखता से प्रकाशित किया। हमने वो वीडियो भी अपने पाठकों के साथ साझा किए जिनमें फफूंद लगी मिठाई दिख रही है। ऐसे में हमारी खबर का प्रशासन ने न सिर्फ संज्ञान लिया है बल्कि कार्रवाई भी की है।