उत्तराखण्ड
यहां अवैध खनन केेेे भंडारण पर छापेमारी करते हुए लाखों का लगाया जुर्माना, मचा हड़कंप
खनन विभाग के द्वारा लगातार अवैध खनन व्यापारियों के ऊपर लगाम कसने के लिए छापेमारी नैनीताल जिले में की जा रही है इसी क्रम में आज बेतालघाट में अपर निदेशक खनन भूतत्व एवं खनिकर्म राजपाल लेघा द्वारा अवैध भंडारण पर छापेमारी की कार्रवाई करते हुए ₹2 लाख 80 हजार का जुर्माना लगाया गया है साथ ही भंडारण को सीज कर दिया गया है कोई छापेमारी से कारोबारी में हड़कंप मच गया है अवैध भंडारण नवीन चंद्र नैनवाल का है जिनके यहां खनन विभाग की टीम को 7 वाहनों में अवैध खनिज भी मौके से मिला जिसे उनके द्वारा सीज कर दिया गया है छापेमारी के दौरान एडीएम शिवचरण द्विवेदी, एसडीएम राहुल शाह समेत खनन और प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे