उत्तराखण्ड
कॉर्बेट-रामनगर में बाघों के बढ़ते हमले से उग्र हुए ग्रामीण।
रामनगर (नैनीताल) कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बीती शाम बाघ द्वारा एक महिला को मारे जाने के बाद ग्रामीण बेहद आक्रोश में है, आक्रोशित ग्रामीणों ने आज सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित ग्रामीण हमलावर बाघ को शूटआउट आउट करने की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने आज कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के दो जोनों में पर्यटन गतिविधियों को भी प्रभावित किया है।
सोमवार को सावल्दे गांव के लोगों ने झिरना मार्ग पर जाम लगाकर जोरदार प्रदर्शन किया है। रविवार की शाम गांव की दुर्गा देवी नाम की महिला को बाघ द्वारा मारे जाने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने यह प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का कहना है कि बाघ आए दिन उनके लोगों को अपना शिकार बन रहा है लेकिन सरकार और प्रशासन उनकी सुरक्षा के कोई ठोस इंतजाम नहीं कर रहा। ग्रामीण कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अधिकारियों से भी खासे आक्रोशित दिख रहे थे, ग्रामीणों का कहना है कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व को सिर्फ बाघों की चिंता है लेकिन उनके बाघों द्वारा मारे जा रहे इंसानों की कोई चिंता नहीं।
आक्रोशित ग्रामीणों ने हमलावर बाघ को जल्द से जल्द शूट आउट करने की मांग की है। उनकी मांग है कि बाघ के हमले में मारी गई दुर्गा देवी के परिजनों को सरकार 25 लाख का मुआवजा दें।
हिंसक होते बाघो से प्रभावित ग्रामीणों के तेवर उग्र हो रहे हैं उन्होंने इस मुद्दे पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की ईट से ईट बजाने की चेतावनी दी है।
आक्रोशित ग्रामीणों के आज के प्रदर्शन से कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला और झिरना जोन में होनी वाली सैलानियों की सफारी प्रभावित रही।