उत्तराखण्ड
गुलजारपुर में बड़े पैमाने पर अवैध खनन,वन विभाग की टीम ने छापा मारकर तीन वाहन पकड़े।
रामनगर (नैनीताल) अवैध खनन की शिकायत पर गुलजारपुर में छापा मारने गयी वन विभाग की टीम ने दो वाहन पकड़े है।
खबर है कि तराई पश्चिमी वन प्रभाग के गुलजारपुर में बड़े पैमाने पर अवैध खनन हो रहा है। वन विभाग को सूचना मिली कि सुबह 4 बजे से यहां अवैध खनन से भरे वाहनों की बड़ी संख्या में निकासी हो रही है। इस सूचना के बाद डीएफओ प्रकाश चंद आर्य ने वन विभाग की टीम को निर्देशित किया कि वह मौके पर जाकर कार्रवाई करें। डीएफओ के निर्देश पर एसडीओ प्रदीप कुमार धौलाखन्डी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर छापा मारा। इस कार्रवाई में दो टैक्टर ट्राली तथा एक डम्पर अवैध खनन में पकड़े गए। इन वाहनों पर भारतीय वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर गुलजारपुर वन परिसर और जुडका वन परिसर में सुरक्षित खड़ा किया गया है।
मौके पर छापा मारने गई वन विभाग की इस टीम में एल एस मर्तोलिया वन क्षेत्राधिकारी वन्नाखेडा, देवेन्द्र सिंह रजवार वन क्षेत्राधिकारी रामनगर, विजेन्द्र सिंह अधिकारी वन क्षेत्राधिकारी बैलपडाव,मोहन चंद्र पांडेय वन दरोगा, चन्द्र दत्त पाण्डेय वन दरोगा,मो इमरान वन दरोगा, विनोद जोशी वन दरोगा, तारादत्त डोर्वी वन आरक्षी, जिया जुल इस्लाम वन आरक्षी तथा दैनिक श्रमिक तथा पी आर डी जवान आदि शामिल थे।