उत्तराखण्ड
रामनगर में ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए प्रशासन ने किये नये आदेश लागू।
रामनगर (नैनीताल) शहर में जाम की समस्या से निपटने के लिए पुलिस और प्रशासन ने कोतवाली में एक बैठक आयोजित की। इस बैठक में बस यूनियनों और टेक्सी यूनियनों के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया।
रामनगर की मुख्य रोड रानीखेत रोड पर यातायात की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। आने वाले समय में रानीखेत रोड पर यातायात का दबाव और ज्यादा बढ़ने वाला है।
स्थानीय पुलिस प्रशासन ने इस संदर्भ में कोतवाली में बस यूनियनों और टेक्सी यूनियनों के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की। जिसमें तय किया गया रानीखेत रोड पर गढ़वाल मोटर यूजर्स, कुमाऊँ मोटर्स और आदर्श बस यूनियन की सिर्फ दो- दो बसें ही खड़ी रहेगी। सिर्फ वही बसें खड़ी रहेगी जिनका नम्बर यात्रियों को ले जाने का होगा। हल्द्वानी। को जाने वाली सिर्फ एक ही बस को रानीखेत रोड पर सवारी ले जाने के लिए खड़ी रहने की इजाज़त होगी। टेम्पो और कार वालो को रानीखेत रोड रोड पर पार्किंग की इजाजत नहीं है। टैक्सी का किसी भी प्रकार का प्रीपेड बूथ रानीखेत रोड पर नहीं लगेगा। टेम्पू चालकों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने वाहन को रानी के रोड पर नहीं खड़ा करेंगे और ना ही किसी पेट्रोल पंप के सामने अपनी सवारी भरेंगे।
कोतवाली में आयोजित इस बैठक में उपजिलाधिकारी,पुलिस क्षेत्राधिकारी, ARTO, यातायात निरीक्षक, सभी बस यूनियन और टैक्सी यूनियनों के पदाधिकारियों के साथ ही पेट्रोल पम्प मालिक उपस्थित थे।