उत्तराखण्ड
शराब के नशे में धुत्त चौकी इंचार्ज ने काटा हंगामा,सिपाहियों और कोतवाल को दी गाली,सस्पेंड।
हल्द्वानी (नैनीताल) पुलिस के एक दरोगा पर शराब का नशा इस कदर चढ़ा कि उसने ड्यूटी के दौरान अपनी ही पुलिस चौकी पर जमकर हंगामा काटा। शराब के नशे में धुत दरोगा ने अपनी चौकी के न सिर्फ सिपाहियों को को ही गालियां दी बल्कि कोतवाल, सीओ और एसएसपी के खिलाफ भी अपशब्दों का प्रयोग कर दिया। ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में नियंत्रण से बाहर हुए दरोगा को एसएसपी पंकज भट्ट ने सस्पेंड कर दिया हैं।
जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी से लेकर अस्पताल तक पुलिस वालों को अपने ही एक दरोगा को नियंत्रित करने में पसीने छूट गए। ड्यूटी के दौरान आउट ऑफ कंट्रोल हुए दरोगा को कंट्रोल में करने के लिए पुलिस कर्मियों को खासी फजीहत झेलनी पड़ी।
हीरानगर पुलिस चौकी के इंचार्ज दरोगा ललित पांडे ने अपनी ही चौकी में जमकर हंगामा कर दिया। उन्होंने अपने ही सिपाहियों और सीनियर अफसरों के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया। आरोप है कि वह शराब के नशे में धुत्त होकर चौकी पहुंचे और यहाँ सिपाहियों और अधिकारियों के खिलाफ गाली गलौच करने लगे। सिपाहियों द्वारा उन्हें नियंत्रण में लाने का प्रयास किया गया लेकिन दरोगा सब पर हावी होता जा रहे थे। चौकी इंचार्ज को बेकाबू होता देख सिपाहियों ने तत्काल इसकी सूचना कोतवाल और सीओ को दी। जिसके बाद कोतवाल हरेंद्र सिंह चौधरी, सीओ भूपेन्द्र सिंह धोनी मौके पर पहुंचे। नशे में धुत होकर हंगामा कर रहे चौकी इंचार्ज को मेडिकल परीक्षण के लिए बेस अस्पताल ले जाया गया।
मामले की जानकारी एसएससी पंकज भट्ट को दी गई। जिसके बाद एसएसपी पंकज भट्ट ने ललित कुमार पांडे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।