उत्तराखण्ड
काशीपुर:पावर लिफ्टर अमनदीप अरोरा ने खुद को मारी गोली
पावर लिफ्टर अमनदीप अरोरा ने खुद को मारी गोली, आत्महत्या से सनसनी
काशीपुर। शहर के दढ़ियाल रोड स्थित पोल्ट्री फार्म में उस वक्त सनसनी फैल गई जब मशहूर पावर लिफ्टर अमनदीप अरोरा ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 36 वर्षीय अमनदीप अरोरा पेशे से पावर लिफ्टर थे और अपनी फिटनेस और खेल प्रतिभा के लिए खासे चर्चित थे। उनका पोल्ट्री फार्म दढ़ियाल रोड पर स्थित है। यहीं पर उन्होंने खुद को गोली मारकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
पुलिस ने मौके से तमाम साक्ष्य जुटाए हैं और आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आत्महत्या की वजह सामने नहीं आ पाई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच में जुटी है।
स्थानीय लोगों और परिचितों में इस घटना से शोक की लहर दौड़ गई है। अमनदीप की अचानक इस तरह मौत ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।




