कुमाऊँ
ग्रामीण बेरोजगार युवकों की सुनो सरकार !
रामनगर(नैनीताल)वन विभाग ने स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने के लिए नेचर ट्रेल गाइड की भर्ती खोली थी लेकिन चयनित गाइडों को अभी तक न तो ट्रेनिंग दी गई न ही उनको काम पर रखा गया हैं।
मार्च महीने में रामनगर वन प्रभाग ने कॉर्बेट और वन प्रभाग से लगे सटे गांव के बेरोजगार युवकों के लिए नेचर ट्रेल गाइड की भर्ती खोली थी।परीक्षा के माध्यम से करीब 60 ग्रामीण युवकों का इसमें चयन भी हुआ।जिनके आवश्यक पत्रजात आदि जांच उपरांत वन प्रभाग के कार्यालय में जमा करा दिए गये थे लेकिन वन प्रभाग ने अभी तक किसी भी अभ्यर्थी को रोजगार से जोड़ने की दिशा में कोई काम नही किया हैं।जिन 60 युवाओ चयनित किया हैं उनको अभी तक प्रशिक्षण नही दिया गया हैं।
भर्ती प्रक्रिया में शामिल हुए अभ्यर्थियों ने प्रभागीय वनाधिकारी से मांग की है कि चयनित नेचर गाइडों को प्रशिक्षित कर जल्द काम पर रखा जाय।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल के चलते अधिकांश चित्र युवा बेरोज़गार हैं।
उन्होंने इस संदर्भ में प्रदेश सरकार के वन मंत्री हरक सिंह रावत को भी पत्र भेजा हैं।