उत्तराखण्ड
साइकिल से मजदूरी के बहाने बंद घरों की करते थे तलाश,बाप-बेटे गिरफ्तार, साला फरार।
रामनगर(नैनीताल) साइकिल से मजदूरी के बहाने बंद करो को तलाश कर फिर वहां चोरी की वारदात करने वाले बाप- बेटों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।साथी पुलिस ने उनसे चोरी का माल भी बरामद किया हैं।
बीते दो तीन महीने से राम नगर कोतवाली क्षेत्र में अचानक चोरी की वारदातें होने लगी थी। तीन महीने में चोरी और नकबजनी के कुल 17 मुकदमें पुलिस ने दर्ज किए थे।इनमें से 11 मुकदमों में वारदात में शामिल लोगों को पता लगाकर पुलिस ने गिरफतारी भी की।शेष 6 चोरी की वारदातो में शामिल अपराधियों का पता लगाने, के लिए पुलिस टीम सुरागरसी में लगी हुई थी।
पीरूमदारा चौकी प्रभारी भगवान सिंह मेहर मुखबिर द्वारा सूचना मिलने के बाद उपनिरीक्षक दिलीप कुमार ने मय पुलिस बल बैलजुड़ी तिराहा में UK19A-0822 संख्या के वाहन को रोकने का प्रयास किया गया तो वहाँ पीछे की ओर भागने लगा। पुलिस दल ने तत्काल उक्त वाहन में सवार महिपाल सिंह और उसके दो बेटे कोमल और नाबालिग को पकड़ लिया।
पकड़े गए महिपाल पुत्र पाती राम,ग्राम – बलदेव पुरी, थाना – कठघर, मुरादाबाद निवासी ने बताया कि उसने अपने दोनों बेटों और साले के साथ मिलकर बीते महीने पीरूमदारा और बसई में चोरी की वारदातें की।मान सिंह और रिनेसां कॉलेज रोड बसई में स्थित प्रॉपर्टी डीलर आनंद सिंह नेगी के घर में हुई चोरी में भी उक्त बाप- बेटों और साले का हाथ होने की बात उन्होंने खुद स्वीकार की है।
आरोपी महिपाल सिंह ने बताया कि उन्होंने रामनगर में की गयी चोरियों का सामान जारई रोड,चंदौसी (संभल) निवासी सुनार नीरज रस्तोगी पुत्र नरेश बाबू को बेचा हैं।
चोरी की वारदातों में शामिल महिपाल के साले शम्भू पुत्र नत्थू निवासी बनियाठेर, चंदौसी अभी फरार है पुलिस उसकी गिरफ्तारी के भी प्रयास कर रही है।
पकड़े गए बाप बेटों के कब्जे से पुलिस ने चोरी के गैस सिलेंडर, इलेक्ट्रॉनिक सामान,LED TV सहित भारी मात्रा में घरेलू सामान बरामद किया हैं।इनके पास से चोरी की नकदी के 20 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने उस छोटा हाथी को भी कब्जे में लेकर सीज कर दिया है जिसमें उपरोक्त अभियुक्त गण चोरी का सामान लेके जा रहे थे।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त क्षेत्र के उन घरों को तलाश करते थे जो काफी दिनों से बंद पड़े। बंद पड़े घरो की रेकी करने के बाद उन घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।
चोरी की वारदातों में शामिल हैं गिरफ्तार बाप- बेटे हाल में नईम पोल्ट्री फार्म, नई बस्ती तेलीपुरा,रामनगर में रह रहे थे।