उत्तराखण्ड
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में मंडल पदाधिकारियों ने क्षेत्रीय विधायक को विभिन्न समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
लालकुआं।यहां पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट के नेतृत्व में मंडल के पदाधिकारियों ने नगर क्षेत्र में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन क्षेत्रीय विधायक डाँ मोहन सिंह बिष्ट को सौंपा।
ज्ञापन में व्यापारियों ने कहा कि 25 एकड़ कालोनी से लेकर सीपीपी गोला रोड़ तक आ रहा नाला भीषण गंदगी से पटा हुआ है नाले की साफ सफाई ना होने के चलते नाले का गंदा पानी लोगों की दुकानों में घुस रहा है, जिससे वह के दुकानदार काफी परेशान हैं। उन्होंने गंदे नाले से निजात दिलाने की मांग की है ।इसके अलावा व्यापारियों ने कहा कि दुर दराज से बाजार में खरीदारी करने आने वाले लोगों के लिए ट्रांसपोर्ट नगर में कोई भी शौचालय कि व्यवस्था नहीं है जिसके कारण लोगों को भारी दिक्कत होती है लोगों की समस्याओं को देखते हुए ट्रांसपोर्ट नगर में हाईटेक शौचालय की व्यवस्था की जाए।
वही व्यापारियों ने कहा कि पूर्व में चल रही गृहकर पंजीकरण हस्तानांतरण कि व्यवस्था को वर्तमान में अपरिहार्य करणों के चलते बंद कर दिया गया है जिसके कारण क्षेत्र के व्यापारियों एंव जनता को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है। उन्होंने लोगों कि समास्या को देखते हुए उक्त गृहकर नामान्तरण की प्रक्रिया को पुनः बहाल करने की मांग की।
वही व्यापारियों ने कहा कि स्थानीय फैक्ट्रियों में 70 प्रतिशत रोजगार दिए जाने के शासनादेश की मिल प्रबन्धकों द्वारा अनदेखी की जा रही है ।तथा स्थानीय युवाओं को रोजगार ना देकर बाहरी लोगों को रोजगार दिया जा रहा है जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने 70 प्रतिशत रोजगार दिये जाने वाले शासनादेश को तुरंत लागू कर स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग की है।इधर क्षेत्रीय विधायक डां मोहन सिंह बिष्ट ने व्यापारियों से ज्ञापन लेकर आश्वासन दिया कि जल्द ही इन समस्याओ का निराकरण करा दिया जाएगा। इधर ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, महामंत्री दिनेश लोहनी, नंदन सिंह राणा, नरेश चौधरी, शुभम शर्मा ,रवि अनेजा, किशन भट्ट ,महिला उपाध्यक्ष मीना रावत ,विनोद पाडे आदि शामिल रहे।