उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा जिले की मुकेश नेगी ने dream11 में टीम बनाकर जीते इतने करोड़ रुपए
कौन बनेगा करोड़पति के बाद अब हर कोई dream11 में करोड़पति बनने लगा है वैसे तो dream11 में काफी कम लोग हैं जिनको अभी तक करोड़ों की धनराशि जीती है एक ऐसे ही मामला अल्मोड़ा का सामने आ रहा है अब चौखुटिया के मुकेश नेगी ने एक करोड़ जीतकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मुकेश की जीत के बाद परिवार में खुशी का माहौल है।
बता दें कि अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया निवासी मुकेश नेगी ने आईपीएल क्रिकेट के dream 11 में टीम बनाकर एक करोड़ रूपए जीते हैं। मुकेश को लखनऊ सुपर जाइंट व दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए आईपीएल मैच में वह पहले स्थान पर आए। जिसमें उन्होंने एक करोड़ रूपए जीते हैं। अब तीस लाख रूपए मनोरंजन टैक्स काटकर उन्हें सत्तर लाख रूपया मिलेगा।
मुकेश ने बताया कि उन्होंने मैच में बीस टीमें बनाई थी जिसमें 19वीं टीम में 410.25 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहे। मुकेश नेगी वर्तमान में ओरेकल कारपोरेशन नोएडा में टेक्लिकल मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। मुकेश के जीतने से परिवार में खुशी का माहौल है।




