उत्तराखण्ड
उच्च न्यायालय के निर्देश पर नैनीताल पुलिस की सख्ती, यातायात और अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई
उच्च न्यायालय के निर्देश पर नैनीताल पुलिस की सख्ती, यातायात और अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई
— एटम बम डॉट इन | नैनीताल ब्यूरो
नैनीताल। नगर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था को लेकर माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में अब नैनीताल पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। पुलिस ने नगरवासियों से अपील जारी करते हुए साफ शब्दों में कहा है कि यदि लोगों ने निर्धारित समय सीमा में पुराने खड़े वाहनों को नहीं हटाया, और अतिक्रमण नहीं समाप्त किया, तो मजबूरी में पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी पड़ेगी।
1. सड़क किनारे खड़े वाहनों को हटाएं, वरना जब्त होंगे वाहन
पुलिस ने बताया कि नगर में कई वाहन काफी समय से सड़क किनारे खड़े हैं, जिससे यातायात बाधित हो रहा है। अब ऐसे वाहन स्वामियों को चेतावनी दी गई है कि वे स्वयं अपने वाहन तुरंत हटा लें। पुलिस का कहना है कि यदि उक्त वाहन हटाए नहीं गए, तो कल से क्रेन के माध्यम से उन्हें हटाकर सीज कर दिया जाएगा।
इतना ही नहीं, जो दोपहिया और चौपहिया वाहन रोजाना अवैध रूप से सड़क किनारे पार्क किए जा रहे हैं, उन्हें भी अब बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे वाहनों को क्रेन से उठाकर हटाया जाएगा और उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी।
2. दुकानदारों और फड़ ठेलियों को भी चेतावनी
नैनीताल पुलिस के अनुसार, नगर में कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों की झांपे सड़क की ओर बढ़ा दी हैं और सामान भी सड़क पर सजाकर अतिक्रमण किया है। ऐसे सभी व्यापारियों को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया गया है। यदि उन्होंने स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाया, तो नगर पालिका की सहायता से पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी।
पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि नगर की सड़कों पर अवैध रूप से लगाए जा रहे फड़ और ठेलियों को भी अब नहीं बख्शा जाएगा। इन्हें भी नगर पालिका के सहयोग से हटाया जाएगा।
यातायात व्यवस्था सुधारने की दिशा में गंभीर कदम
नैनीताल जैसे पर्यटन नगरी में ट्रैफिक की समस्या लंबे समय से एक गंभीर मुद्दा रही है। उच्च न्यायालय द्वारा इस पर संज्ञान लिए जाने के बाद पुलिस प्रशासन अब स्थिति को सुधारने के लिए कमर कस चुका है। आमजन से भी सहयोग की अपील की गई है ताकि नगर की छवि को साफ-सुथरा और व्यवस्थित बनाया जा सके।
नैनीताल पुलिस की अपील
“नगर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए सभी नागरिकों का सहयोग आवश्यक है। कृपया अपने वाहन निर्धारित स्थान पर ही पार्क करें और सड़क किनारे अतिक्रमण करने से बचें, अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।”




