उत्तराखण्ड
कोविड हॉस्पिटल से निकाले गए आउटसोर्स कर्मचारियों ने आंदोलन के आदेश,दिए चेतावनी
हल्द्वानी।यहा पर कोविड हॉस्पिटल से 31 मार्च को निकाले गए आउटसोर्स कर्मचारियों ने आंदोलन तेज कर दिया है।स्वास्थ विभाग में समायोजित करने की मांग को लेकर रैली निकाल कर प्रदर्शन किया ।
मंगलवार को कर्मचारियों ने बुद्ध पार्क से रैली निकाली। इस दौरान आकाश रावत ने कहा कि कोरोना काल में सभी फ़्रंट लाइन वर्कर ने दिन रात काम किया। काम निकलते ही उनको विभाग ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जिसके चलते सभी के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। फ्रंटलाइन वर्कर ने एनएचएम और उपनल के माध्यम से रोजगार देने की मांग की है । साथ ही मामले में ठोस कार्रवाई न होने पर आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी।
आउटसोर्स कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं हो जाता है, तब तक उनका अंदोलन जारी रहेगा।
इस दौरान नेहा मेर, संध्या, हंसा, पारुल, भरत, राधा, मंजुल राणा, हरीश राणा, भावना, कविता शर्मा, जब सिंह, संजय पांडे, चंपा बिष्ट, दिलीप कुमार, अवतार भंडारी, हिमानी, पंकज सिंह, जीशान, अनीता, लीला, योगेश, राहुल, गोविंद, दीक्षा, खुशी, मनीषा, प्रियंका, दीप्ति, कैलाश, मनोज अधिकारी, रघुवर दत्त, खदीजा, रिजवान आदि मौजूद रहे।