उत्तराखण्ड
पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ आरोपी किया गिरफ्तार
हल्द्वानी।यहां जजी कोर्ट में न्यायालय कार्य से आये ब्यक्ति की गेट पर खड़ी मोटरसाइकिल चुरा ले गए आरोपी को पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गौलापार से गिरफ्तार किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 मई को महेंद्र सिंह पुत्र सोमपाल सिंह निवासी खेड़ा कॉलोनी रुद्रपुर अपनी मोटरसाइकिल जिसका नंबर uk06AF0788 से हल्द्वानी जजी कोर्ट आया था। जजी कोर्ट के बाहर गेट पर महेंद्र सिंह द्वारा अपनी मोटरसाइकिल को खड़ी करने के पश्चात वह अपने कार्य से न्यायालय चला गया। कुछ देर बाद वापस आकर देखा तो गेट पर मोटरसाइकिल नहीं मिली।
वादी महेंद्र सिंह द्वारा उक्त चोरी के संबंध में कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा मुकदमा अपराध संख्या 266/22 धारा 379 ipc बनाम अज्ञात दर्ज कराया गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी हरेंद्र चौधरी के द्वारा चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव प्रकाश पोखरियाल को तत्काल उक्त मोटरसाइकिल को रिकवर करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव द्वारा पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से छानबीन कर 27 मई शुक्रवार को अभियुक्त प्रदीप पीटर पुत्र अल्फाडड पीटर निवासी ग्राम काली चोड थाना काठगोदाम उम्र-26 को मय चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गोला गेट के पास टनकपुर रोड बनभूलपुरा से गिरफ्तार कर शनिवार को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से न्यायिक हिरासत में अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।