कुमाऊँ
बुजुर्गों की मदद के लिए पुलिस ने चलाया अभियान,घर-घर पहुंचकर किया किया कई समस्याओं का समाधान।
कालाढूंगी(नैनीताल)पुलिस इन दिनों घर-घर जाकर बुजुर्गों का हाल चाल जान रही हैं।सिर्फ हाल चाल ही नहीं जान रही है बल्कि उनकी समस्याओं का समाधान करने की कोशिश कर रही हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी के निर्देश पर जिले की पुलिस उन बुजुर्गों की मदद के लिए काम कर रही है जो किसी न किसी वजह से दुख तकलीफ मे हैं।
कालाढूंगी थाना क्षेत्र में रह रहे बुजुर्गों का हालचाल जानने के लिए आज पुलिस घर- घर पहुंची हैं। थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घर-घर पहुँच बुजुर्गों की समस्याओं को जाना और उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया।पुलिस से संबंधित उनकी कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
‘वरिष्ठ नागरिक कुशलता अभियान’ के तहत पुलिस ने सभी वरिष्ठ नागरिकों को थाने के अधिकारी व कर्मचारियों के मोबाइल नम्बर दिये गये।
उनसे अनुरोध किया गया कि पुलिस से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो तत्काल दिये गये नम्बरों पर फोन या मैसेज करें,पुलिस द्वारा मौके पर पहुॅचकर तत्काल आपकी समस्या का समाधान किया जायेगा इसके अतिरिक्त वरिष्ठ नागरिकों को डायल 112 के बारे में जागरूक किया गया कि आपके द्वारा डायल 112 पर कॉल कर अपनी समस्याओं को पुलिस तक पहुॅचा सकते है।