Connect with us

उत्तराखण्ड

पुलिस ने गम हुए मोबाइल भारी मात्रा में किये बरामद,वापस लौटकर लोगो के चेहरे पर लौटाई खुशी

हल्द्वानी।यहां पर पुलिस का मोबाइल रिकवरी सेल तेजी के साथ लोगों के खोए और गुम हुए मोबाइल को बरामद कर रहा है पुलिस का यह मोबाइल रिकवरी सेल उत्तराखंड से ही नहीं बल्कि हरियाणा हैदराबाद दिल्ली और उत्तर प्रदेश से यहां के लोगों के कोई मोबाइल बरामद कर लाया है, एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा आम जनता के मोबाइल फोन गुमशुदगी होने की लिखित शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये त्वरित कार्यवाही करने हेतु मोबाइल एप्प को आदेशित किया गया था। मोबाइल एप्प नैनीताल को नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी ऑप्स हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में निरीक्षक उमेश मलिक, प्रभारी साईबर सैल, (मोबाइल एप्प) के नेतृत्व में आरक्षी आनन्द बल्लभ जोशी, आरक्षी नरेश मेहरा,आरक्षी किशन सिंह कुँवर,महिला आरक्षी पिंकी जोशी के द्वारा शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्रों के आधार पर माह अप्रैल 2022 तक की आई0एम0ई0आई0 नम्बरों को प्रभारी, एस0ओ0जी0 नन्दन सिंह रावत के माध्यम से सर्विलांस में लगाये जाने के उपरान्त जिन आई0एम0ई0आई0 का प्रचलन में होना पाया गया, निम्न मोबाइलो को आई0एम0ई0आई0 के आधार पर विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, दिल्ली , हरियाणा, हैदराबाद(तेलगांना) व उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से कुल 128 मोबाइल फोन, मोबाइल एप्प टीम द्वारा रिकवर किये गये । विभिन्न कम्पनियों के निम्नांकित मोबाइल फोन उनकी अनुमानित कीमत 2179000/-है।

माह जनवरी में रिकवर मोबाईल फोन 217 व अनुमानित कीमत -2305000/-
माह मार्च में रिकवर मोबाइल फोन व उनकी अनुमानित कीमत- 137 व 1509000/-
वर्ष 2022 में अब तक कुल रिकवर मोबाइल फोन- 482 व अनुमानित कीमत 5993000/-

मोबाइलों की अनुमानित कीमत

1- वीवो – 28 – 336000/-
2- रियलमी – 18 – 216000/-
3- सैमसंग – 06 – 720000/-

  1. रेडमीथ – 12 -144000/-
  2. ओप्पो – 24 – 288000/-
    6- इन्फिक्स – 01 – 12000/-
  3. टैक्नो – 04 – 48000/-
  4. नोकिया – 02 – 14000/-
  5. नारजो – 04 – 48000/-
  6. पोको – 02 – 24000/-
  7. लावा- 01 – 10000/-
  8. पैनासोनिक- 01 – 10000/-
  9. ओनर – 02 – 20000/-
    14.आईफोन – 01 – 25000/-
    15.अन्य- 22- 264000/-
    कुल योग 128 – 2179000/-
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page