उत्तराखण्ड
रामनगर:सहकारी समितियों के चुनाव,अमन रंधावा पीपलसाना से निर्विरोध अध्यक्ष
रामनगर:सहकारी समितियों के चुनाव,अमन रंधावा पीपलसाना से निर्विरोध अध्यक्ष
रामनगर। सहकारी समितियों के आज संपन्न हुए निर्वाचन परिणामों में भाजपा खेमे ने एक बार फिर अपनी मजबूत पकड़ का प्रदर्शन किया है। पीपलसाना सहकारी समिति में अमन रंधावा निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए, जहां उनके विरुद्ध किसी ने नामांकन ही नहीं भरा।
इसी तरह, रामनगर क्षेत्र की अन्य तीन महत्वपूर्ण समितियों के परिणाम भाजपा के पक्ष में गए।
- पूर्वी किसान सेवा सहकारी समिति में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत विजयी हुए।
- पश्चिमी किसान सेवा सहकारी समिति में भाजपा के पूर्व मंडल महामंत्री विजयपाल रावत ने जीत दर्ज की।
- मालधन किसान सेवा सहकारी समिति में भाजपा नेता हरीश दफौटी अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए।
इनके अलावा प्रतिनिधियों के दर्जनों पदों पर भी भाजपा समर्थित कार्यकर्ताओं ने जीत हासिल की है, जिससे भाजपा का सहकारी ढांचे में प्रभाव और मजबूत होता दिखाई दे रहा है।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष गणेश रावत सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने सभी विजेताओं को जीत की बधाई और उज्जवल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी हैं।








