उत्तराखण्ड
रामनगर-छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी के मामले में बीडीसी मेम्बर और ग्राम प्रधान पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार।
रामनगर (नैनीताल) क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी है। दोनों पर एक नाबालिग लड़की को छेड़ने और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज है। फ़िलहाल पुलिस ने अभी किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है। बताया जा रहा है कि मामले को रफा दफा कराने के लिए लड़की के परिजनों पर दबाव डाला जा रहा है। एक माह पूर्व कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं की है। केस की सत्यता क्या है यह तो पुलिस की निष्पक्ष जांच के बाद ही पता चलेगा।
प्राप्त समाचार के मुताबिक क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल कुमार ‘कांडपाल’ और ग्राम प्रधान अनिल राज, ग्राम सिंह शिवनाथपुर पुरानी बस्ती (मालधन) निवासी पर एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी करने, उस पर अश्लील छींटाकसी करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि लड़की के पिता ने इस संदर्भ में माल धन चौकी पुलिस को शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, उसके बाद लड़की के परिजन शिकायत लेकर कोर्ट पहुँच गए। कोर्ट के दखल के बाद कोतवाली में क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल कुमार ‘कांडपाल’ और ग्राम प्रधान अनिल राज के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 551/22 छेड़छाड़ करने के जुर्म की धारा धारा 354,जान से मारने की धमकी देने की धारा 506 और नाबालिग लड़की के साथ यौन उत्पीड़न करने की धारा 7/8 पोस्को के तहत F.I.R दर्ज की।
एक माह पूर्व दर्ज हुए इस केस में अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान पर आरोप संगीन है लेकिन सत्यता कितनी है यह पुलिस की जाँच तय करेगी। फिलहाल दोनों पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है। इस तरह के केस में लड़की का कोर्ट में दिया गया बयान महत्वपूर्ण होता है। बताया जा रहा है कि इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तारी से बचाने के लिए कुछ लोग लड़की के परिजनों पर केस वापसी के लिए दबाव बना रहे है।