उत्तराखण्ड
रामनगर-पहाड़ से तस्करी कर लाया जा रहा गांजे के साथ तीन गिरफ्तार।
रामनगर (नैनीताल) पहाड़ से तस्करी कर लाया जा रहा गांजे को पुलिस ने पकड़ लिया।पुलिस ने एक स्कॉर्पियो कार से 35 किलो गांजा बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया हैं।
प्राप्त समाचार के मुताबिक लखनपुर में रानीखेत रोड पर पीडब्ल्यूडी कार्यशाला के पास स्कार्पियों संख्या UA08 J 0016 को रोक कर पुलिस ने तलाशी ली तो उसके अंदर करीब पैंतीस किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उक्त स्कॉर्पियो कार से नशीले पदार्थ की तस्करी हो रही है जिसके बाद पुलिस की एक टीम इसे पकड़ने के लिए लखनपुर के पास तैनात हो गई थी।
पुलिस ने गांजा तस्करी कर रहे धर्मेन्द्र सिंह उर्फ बाबू पुत्र वीरेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम सक्कनपुर तहसील रामनगर जिला नैनीताल उम्र 22 वर्ष,
पलविन्दर सिंह उर्फ रवि उर्फ हैप्पी पुत्र दिलबाग सिंह निवासी हिम्मतपुर ब्लाक रामनगर जिला नैनीताल उम्र 21 वर्ष और विनोद सिंह पुत्र राम सिंह निवासी सुन्दरिया छोटा ललितपुर तहसील थलीसैण्ड जिला पौड़ी गढ़वाल उम्र 32 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। इनके खिलाफ FIR NO- 101/23
धारा- 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने गांजा तस्करों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को पांच हजार रूपये इनाम के रूप में देने की घोषणा की है।