उत्तराखण्ड
रामनगर के इस लाल ने आईपीएल में मचाया धमाल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज अनुज रावत ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। 38 गेंद में उसने 50 रन बनाकर आईपीएल में पहला अर्धशतक ठोका। अनुज के शानदार प्रदर्शन पर जिले के खेल प्रेमियों में खुशी है।
रामनगर निवासी काश्तकार के बेटे अनुज रावत की पहचान ताबड़तोड़ खिलाड़ी के रूप में होती है। वह साल 2020 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे थे, लेकिन उन्हें अधिक मौके नहीं मिले। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अनुज रावत को 3.40 करोड़ रुपए में खरीदा और सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी दी। युवा अनुज रावत ने टीम को निराश नहीं किया और अपने स्थान को पहले अर्धशतक के साथ मजबूत कर दिया।
उन्होंने 38 गेंदों में 50 रन पूरे किए। अनुज रावत ने 47 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली। जिसमें छह छक्के और दो चौके शामिल रहे। अनुज दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। वहीं वह साल 2018 में भारतीय अंडर-19 टेस्ट टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। उनकी पारी से माता-पिता तो गदगद हैं ही। जिले में भी खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है।
रन आउट हुए अनुज रावत
अनुज के अंदर शनिवार को खेलने के दौरान जबरदस्त जोश और आत्मविश्वास नजर आया। 50 रन पूरे करने के बाद उसके बल्ले से और रन निकलने लगे। कप्तान विराट कोहली के साथ क्रीज पर मौजूद अनुज दूसरा रन लेते समय आउट हो गए। विराट के शाट मारने पर वह दूसरे रन को दौड़े थे।