उत्तराखण्ड
आपदा प्रभावित गांव वालों के लिए राहत सामाग्री लेकर पहुंचे रणजीत रावत,मुश्किल रास्तों से पैदल चलकर पहुंचे ग्रामीणों के बीच।
रामनगर(नैनीताल)बारिश और कोसी नदी के उफान में आने के बाद मुश्किल में फंसे चुकुम गांव के लोगों की मदद के लिए कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत राहत सामग्री लेकर पहुंचे।
कोसी नदी पार जंगल के समीप बसे इस गांव में बाढ़ से बहुत नुकसान हुआ है। करीब 15-20 घर आपदा की भेंट चढ़ चुके।बाढ़ के पानी से बचने के लिए गांव के कई लोगों को जंगल के अंदर रात गुजारनी पड़ी। मुसीबत में पड़े ग्रामीणों की मदद के लिए काँग्रेस कार्यकर्ताओं की एक टीम रणजीत रावत के नेतृत्व में नदी पार कर गांव में पहुँची।
पूर्व ग्राम प्रधान जसी राम ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत को फोन द्वारा आपदा से बिगड़े हालात की जानकारी दी गई थी। जिसके बाद रणजीत रावत के नेतृत्व में कांग्रेसजन खाद्यान्न, त्रिपाल एवं अन्य जरूरी राहत सामग्री लेकर चुकूम गांव पहुंचे।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता रणजीत सिंह रावत और उनके पार्टी कार्यकर्ता कुमेरिया गांव से 9 किलोमीटर पैदल चलकर राहत सामग्री एवं अन्य जरूरी सामग्री के साथ आपदा पीड़ित परिवारों के बीच पहुंचे।उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि इस आपदा में दुख की घड़ी में कांग्रेस आपके साथ खड़ी है।इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु रावत, चंदू उप्रेती, ललित जोशी, राजेश नेगी, विशाल रावत, ललित कड़ाकोटी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष जितेंद्र रावत, पंकज बिष्ट, संदीप रावत, विकास रावत, रवि ठाकुर, ग्रामीण जन पूर्व प्रधान जसी राम, ग्राम प्रधान सीमा देवी, वीरेंद्र सिंह, गंगा सिंह, मोहन सिंह, वालम सिंह आदि मौजुद थे।