Connect with us

कुमाऊँ

वन ग्रामीणों से रणजीत रावत ने मांगा साथ,बोले-आपकी समस्याओं का समाधान करेंगे।

रामनगर।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तीन दिवसीय ग्रामीण प्रवास किया।जिसके तहत रामपुर टोनिया (वन ग्राम) पाटकोट में आज तीसरे दिन प्रभात फेरी निकाली गयी।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर कांग्रेस का झण्डा लगाया।तीन दिवसीय प्रवास के दौरान उन्होंने ग्रामीण युवाओं के साथ चौपाल करके देश में बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई पर चर्चा की। चौपाल में कांग्रेस नेता रणजीत सिंह रावत ने कहा की आज देश मे मोदी सरकार के 7 साल के कार्यकाल में बेरोजगारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। महंगाई अपने चरम पर है। डीजल पेट्रोल, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम, सरसों के तेल के दाम आसमान छू रहे हैं। भाजपा सरकार ने देश के युवाओं से वादा करा था की जब हमारी सरकार आएगी तो हर वर्ष दो करोड़ बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा,मगर आज रोजगार देने की बात तो दूर देश में जो सरकारी संस्थान है सरकार उनको धीरे धीरे करके बेच रही है।

इसके साथ ही रणजीत रावत ने पाटकोट में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय शंकर दत्त की धर्मपत्नी मोहनी देवी एवं स्वर्गीय प्रेम सिंह तडियाल की धर्मपत्नी बसंती देवी को उनके निवास स्थान पर जाकर शॉल भेट कर सम्मानित किया।

श्री रावत ने ग्राम की आशा वर्कर,आगनबाडी कार्यकर्ता एव भोजन माताओं को भी सम्मानित के साथ ही ग्राम के 92 साल के सबसे बुजुर्ग एवं वरिष्ठतम कांग्रेस जन रतन राम को शाल भेंट कर सम्मानित करते हुए कहा कि यह एक भावना है कि हम आपके साथ हैं। आपके जैसे ही हैं हम इससे पूर्व में भी करोना काल में यहां आए थे। और हमने ग्राम के प्रत्येक घर घर जाकर सैनिटाइज करने, मास्को वितरण एवं राहत सामग्री वितरित करने का कार्य किया था। उन्होंने कहा कि जो यहां ग्राम की परिस्थितियां हैं वह वास्तव में विषम है। इसलिए हम यहां आके 3 दिन रात्रि प्रवास में रुके ताकि हम आपको भरोसा दिला सके कि हम आपकी समस्या का समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि आपकी और हमारी समस्या दो अलग अलग नहीं बल्कि एक ही है। जो आपकी दिक्कत है, वह हमारी भी दिक्कत है इसलिए आप कांग्रेस को मजबूत कीजिए और कांग्रेस आपकी समस्याओं को दूर करेगी।

इस दौरान उनके साथ महेश पंडित, प्रदेश सचिव अनु0 विभाग ममता आर्य, भवानी देवी, विमला देवी, दीपा देवी, नंदी देवी, प्रदेश महामंत्री अनु0 विभाग संजय कुमार, अमित कुमार, नंदलाल, राजेंद्र प्रसाद, हरिराम, नंदलाल भारती, रमेश चंद्र, मदन मोहन, महेश पांडे, राहुल, संजय कुमार, विरेन्द्र लटवाल, अतुल अग्रवाल, दीपक मसीह, कमल नेगी, कुबेर कडाकोटि, महेंद्र प्रताप सिंह बिष्ट, कैलाश त्रिपाठी, सुमित तिवारी, विनय पडलिया आदि मौजुद रहे।

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page