उत्तराखण्ड
हाईकोर्ट के सख्त आदेश पर 2 घण्टे में निरस्त नामांकन हुआ बहाल। रामनगर छात्रसंघ में सांस्कृतिक सचिव पर मोहित कुमार का निर्विरोध निर्वाचन तय
हाईकोर्ट के सख्त आदेश पर 2 घण्टे में निरस्त नामांकन हुआ बहाल। रामनगर छात्रसंघ में सांस्कृतिक सचिव पर मोहित कुमार का निर्विरोध निर्वाचन तय
हाईकोर्ट ने रामनगर में पीएनजी पीजी कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में सांस्कृतिक सचिव के पद पर मोहित कुमार का नामांकन खारिज किये जाने के आदेश को प्रथम दृष्टया गलत ठहराते हुए कॉलेज प्रशासन को 2 घंटे में आज शाम 5 बजे तक, फिर से मोहित कुमार के नामांकन की जांच कर कोर्ट को सूचित करने के लिए आदेश दिया। याची मोहित कुमार के अधिवक्ता दुष्यन्त मैनाली ने कोर्ट को बताया कि लिंगदोह कमेटी के नियमों के अनुसार प्रत्याशी सभी अर्हताएं रखता है। नामांकन खारिज करने का आदेश निर्वाचन अधिकारी के साथ-साथ प्रधानाचार्य द्वारा भी हस्ताक्षर किया गया है, जबकि लिंगदोह कमेटी और छात्रसंघ संविधान के मुताबिक प्रधानाचार्य शिकायत निवारण प्रकोष्ठ के अपीलीय अधिकारी हैं और वो स्वयं नामांकन नहीं खारिज कर सकते।
नामाँकन इस आधार पर खारिज किया गया था कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग के प्रमाण पत्र याची द्वारा नहीं लगाए गए, जबकि संगीत की डिग्री सहित सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दस्तावेज दिखाने के बाद ही उसके नामांकन फार्म को इस पद हेतु स्वीकार किया गया। साथ ही प्रतिवेदन के साथ उसके द्वारा समस्त प्रमाणपत्रों की छायाप्रति दी गयी थी। इस पद के लिए मोहित कुमार के अतिरिक्त अन्य कोई प्रत्याशी नहीं है। कोर्ट के आदेश के बाद आनन फानन में कॉलेज प्रशासन द्वारा शाम 4 बजे आपात बैठक कर मोहित कुमार के नामाँकन की फिर से जांच की गई और नामांकन वैध घोषित किया गया और हाईकोर्ट को सूचना दी गयी जिस पर जस्टिस राकेश थपलियाल की एकलपीठ द्वारा याचिका निस्तारित की गई। कोर्ट के आदेश के बाद कल होने वाले चुनाव में पीएनजीपीजी कॉलेज में सांस्कृतिक सचिव पद पर मोहित कुमार का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है।