उत्तराखण्ड
शुभम को स्टूडेंट ऑफ द ईयर,सोनू सूद ने किया सम्मानित।
रामनगर। कौशल एकेडमी इंटरनेशनल ऑफ होटल मैनेजमेंट के मेधावी छात्र शुभम राय को बॉलीवुड के सीने अभिनेता सोनू सूद ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2020 के खिताब से सम्मानित किया। गोवा के पांच सितारा होटल में आयोजित कार्यक्रम में शुभम को वर्ष 2020 की नेशनल स्टूडेंट रैंकिंग में टॉप 10 का दर्जा मिला है। शुभम की प्रारंभिक शिक्षा ग्रीन फील्ड एकेडमी से हुई। शुभम के पिता संजय राय एक प्राइवेट कंपनी में सुपरवाइजर हैं। संस्थान के चेयरमैन डा गिरीश घुगत्याल ने बताया की हाल ही में शुभम का चयन विश्व के सबसे बड़े थीम पार्क एडवेंचर दुबई के लिए हुआ है, जिसके लिए शुभम को जल्द ही प्रस्थान करना है। शुभम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता व शिक्षक उमा शंकर बिष्ट को दिया।