उत्तराखण्ड
बसंत महोत्सव: लोक नृत्य प्रतियोगिता में शाइनिंग स्टार स्कूल ने जीता प्रथम पुरस्कार।
बसन्त महोत्सव का हुआ समापन मुख्य प्रतियोगिता की प्रथम विजेता टीम अंगवाल ग्रुप देहरादून रही
रामनगर(नैनीताल)
प्रगतिशील सांस्कृतिक पर्वतीय समिति पैठपड़ाव के तत्वावधान में चल रहे बसन्त महोत्सव का कल देर शाम समापन हुआ है । महोत्सव के समापन के मुख्य अतिथि विधायक दीवान सिंह बिष्ट व चेयरमैन मोहम्मद हाजी अकरम रहे । कल शुक्रवार की देर शाम चार दिवसीय चले महोत्सव की प्रतियोगिता के परिणाम भी घोषित किये गये है ।
मुख्य सांस्कृतिक प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार अंगवाल ग्रुप देहरादून, द्वितीय प्रयोगाक ग्रुप नैनीताल, तृतीय पर्वतीय महिला ग्राम विकास समिति को दिया है ।
मुख्य सांस्कृतिक झांकी प्रतियोगिता में प्रथम आर नंदा कला संगम रामनगर, द्वितीय कर्ण भूमि कला मंच कर्णप्रयाग, तृतीय कल्पेश्वर कला संगम उर्गम घाटी चमोली ने स्थान प्राप्त किया है ।
क्षेत्रीय जुलूस झांकी में प्रथम ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल हिम्मतपुर, द्वितीय शाइनिग स्टार पब्लिक स्कूल हाथीडगर, तृतीय महिला एकता मंच ने स्थान प्राप्त किया है ।
लोकनृत्य प्रतियोगिता विद्यालय स्तरीय में प्रथम शाइनिग स्टार पब्लिक स्कूल हाथीडगर, द्वितीय सेन्ट जोन्स पब्लिक स्कूल शंकरपुर, तृतीय ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल हिम्मतपुर ने स्थान प्राप्त किया है ।
ऐपण प्रतियोगिता में प्रथम तारा सती, द्वितीय मनीषा जोशी, तृतीय अल्का खाती ने स्थान प्राप्त किया है ।
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता अरविंद नेगी देहरादून, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री विपासा राठौड़ देहरादून, सर्वश्रेष्ठ गायिका मनीषा बिष्ट कोटद्वार, सर्वश्रेष्ठ गायक प्रमोद रावत, सर्वश्रेष्ठ पठकथा देहरादून, सर्वश्रेष्ठ निदेशक अरविंद नेगी देहरादून, सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा उर्गम घाटी चमोली ने स्थान प्राप्त किया है । सभी विजेता और उप विजेता टीमो के कलाकारों को मुख्य अतिथि व समिति के पदाधिकारियों ने नगद धन राशि व ट्राफी प्रदान की है। इस दौरान प्रतियोगिता के निर्णायक मणी भारती, ब्रजमोहन जोशी, घनश्याम भट्ट रहे ।
इस दौरान कार्यक्रम में गिरीश मठपाल, दीप जोशी, भूपेंद्र खाती, चन्दन कोटवाल, नवीन करगेती, कमल बेलवाल, रोहित गोस्वामी, गणेश पन्त, मनोज पपनै, मोहन बिष्ट, बालदत मठपाल, मानवेंद्र कालाकोटी, किशन डसीला, गोपाल रिखाडी, तरुण जोशी, भुवन भास्कर जोशी, विनीत रिखाडी, गोपाल कांडपाल ने रंगमंच पर अपना कार्यक्रम के दौरान सहयोग दिया है