उत्तराखण्ड
चुकुम गांव में राज्य सरकार ने हेलीकॉप्टर से भिजवाई मदद
रामनगर
आज रामनगर के चुकुम गांव में कोसी नदी की बाढ़ के बाद राज्य सरकार ने हेलीकॉप्टर के माध्यम से राहत सामग्री भिजवाई। इससे पहले विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने भाजपा नेताओं के साथ मोहान और चुकुम का हाल-चाल जानने के लिए क्षेत्र का दौरा किया।
सुबह राफ्टिंग बोट के जरिए राहत सामग्री गांव तक भिजवाई गई। जबकि नदी में जल स्तर बढ़ने के कारण कारण विधायक चुकुम गांव नहीं पहुंच सके। उन्होंने मुख्यमंत्री से फोन द्वारा संपर्क करके हेलिकॉप्टर से गांव वालों के लिए जरूरत की सामग्री भेजने का अनुरोध किया। जिसके बाद जिलाधिकारी नैनीताल ने एक हेलीकॉप्टर के जरिए चुकुम गांव में राहत का सामान एयरड्राप किया। उन्होंने ग्राम प्रधान जसिराम तथा भाजपा बूथ अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह से वस्तुस्थिति की जानकारी ली और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
मोहान गांव में कई घरों में बाढ़ से मलवा भर गया है। विधायक ने वहां का हाल-चाल भी जाना और जिला प्रशासन को लोगों की मदद के लिए कहा।
विधायक श्री बिष्ट ने तहसीलदार पंत, पूर्ति निरीक्षक दीप चंद्र और प्रशासन की टीम को रसद व अन्य जरूरी सामान राफ्ट के जरिये भिजवाने और चुकुम गांव तक सामग्री भेजने के लिए ज़िपलाइन खिंचवाने के निर्देश दिए।
इस दौरान भाजपा नेता गणेश रावत, नरेंद्र शर्मा, मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, चंदन अधिकारी आदि मौजूद रहे।