उत्तराखण्ड
स्कूली बच्चों को साइंस फार सोसायटी ने वितरित किए स्टेशनरी,स्वेटर ओर जूते।
रामनगर।
साइंस फार सोसायटी द्वारा मालधन क्षेत्र में कुमगडार गांव के राजकीय प्राइमरी एवं जूनियर स्कूल के 82 बच्चों, राजकीय प्राइमरी स्कूल कानिया के 182 बच्चों व गौजानी इंटर कालेज के 382 व सल्ट क्षेत्र के सोली इंटर कॉलेज के 186 छात्र-छात्राओं को स्टेशनरी, स्वेटर व जूते वितरित किए गए। कुल 832 छात्रों को सामग्री उपलब्ध कराई गई।
इस दौरान साइंस फार सोसायटी के गिरीश चन्द्र ने कहा कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51 एच में देश के सभी नागरिकों के लिए वैज्ञानिक चेतना के प्रचार-प्रसार को मूल दायित्व का दर्जा दिया गया है। परंतु ज्ञान विज्ञान के इस दौर में तमाम ढोंगी बाबा सोशल मीडिया एवं अन्य संचार माध्यम से जनता को अंधविश्वास के दलदल में धकेल रहे हैं जिससे सचेत रहने की जरूरत है।
साइंस फॉर सोसायटी के संयोजक मदन मेहता ने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोसायटी द्वारा जन सहयोग से सरकारी स्कूल में अध्ययनरत बच्चों को सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए स्वेटर, जूते तथा अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि तुमढ़िया खत्ते के प्राइमरी स्कूल में सोसायटी द्वारा बच्चों को फर्नीचर एवं कंप्यूटर भी उपलब्ध कराया गया है।