उत्तराखण्ड
राजकीय प्राथमिक विद्यालय सितारगंज के विद्यार्थियों ने किया योग का अभ्यास
राजकीय प्राथमिक विद्यालय सितारगंज के विद्यार्थियों ने किया योग का अभ्यास
सितारगंज। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व “आओ हम सब योग करें” के राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालय में योग शिविर लगाया गया। इस शिविर में सैंकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपने जीवन में योग के महत्त्व को समझते हुए योग के प्रति सचेत रहने की शपथ ली।
योग शिविर के दौरान योग प्रशिक्षक मनीषा जोशी और प्रियंका श्रीवास्तव ने सौ से अधिक विद्यार्थियों और शिक्षक शिक्षिकाओं को योगाभ्यास कराते हुए योग से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। योग शिक्षिकाओं ने शिविर में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को दैनिक जीवन में योग के महत्त्व बताते हुए कहा कि योग के माध्यम से शारीरिक स्वस्थता के साथ ही मानसिक शांति प्राप्त कर सुखमय जीवन जिया जा सकता है। इसलिए हमें प्रतिदिन नियमित रूप से एक घंटे का समय इसके लिए निकालना चाहिए। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पूनम महरा, चारु त्यागी, दर्शना सहित कई लोग मौजूद रहे।