Connect with us

उत्तराखण्ड

सुहैल हत्याकांड:दो और आरोपी गिरफ्तार, मन्नू नेपाली की तलाश।

रामनगर(नैनीताल) बहुचर्चित सुहैल हत्याकांड में पुलिस ने दो और युवकों की गिरफ़्तारी की हैं। हत्या के आरोपी दो युवकों से पुलिस ने सोहेल की हत्या के बाद उसकी जेब से निकाले गये रुपये भी बरामद किए हैं।अब तक इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नंदा लाइन निवासी सुहैल सिद्दिकी की बीती 2 अगस्त की रात चोरपानी में अपहरण के बाद हत्या कर दी गयी थी।

गौरतलब है कि बीती 3 अगस्त को जुबैर सिद्दिकी ने अपने भाई सुहैल सिद्दिकी के 2 अगस्त की रात्रि 21.00 बजे स्टेशनरी की दुकान बन्द करने के पश्चात वापस घर न आने के सम्बन्ध में तहरीर दी गई थी।उस तहरीर के आधार पर कोतवाली में मुकदमा एफ आई आऱ नं0 310/22 धारा 365 भादवि पंजीकृत होकर विवेचना उपनिरीक्षक विजयपाल सिंह के सुपुर्द की गयी ।

उपरोक्त घटित घटना के अनावरण हेतु पंकज भट्ट,एसएसपी नैनीताल द्वारा अधीनस्थ पुलिस अधिकारी गणों को त्वरित अनावरण हेतु अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। डाॅ० जगदीश चंद्र एसपी अपराध/यातायात नैनीताल,हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, बलजीत सिंह भाकुनी क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में क्रमशः वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रेमराम विश्वकर्मा , उपनिरीक्षक नीरज चौहान , उपनिरीक्षक विजयपाल सिंह के नेतृत्व में 03 टीमों का गठन कर गुमशुदा की तलाश प्रारम्भ की गयी तो चोरपानी में गुमशुदा सुहैल की स्टेशनरी की दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों से एक अल्टो कार द्वारा गुमशुदा की मोटर साइकिल नं0 यू के 04 एल 4832 में टक्कर मारना तथा गुमशुदा सुहैल सिद्दिकी को अल्टो कार में डालने का प्रयास करने की जानकारी प्राप्त हुई। वादी के बयान और अन्य साक्ष्यों के संकलन से गुमशुदा सुहैल सिद्दिकी का गुमशुदा की चोरपानी स्थित स्टेशनरी की दुकान के पास ही रहने वाले हरीश राम की लड़की के साथ कई वर्ष पूर्व प्रेम प्रसंग होने तथा इसी प्रेम प्रसंग के कारण हरीश राम की लड़की द्वारा आत्महत्या करने तथा हरीशराम के परिवार द्वारा सुहैल से रंजिश रखने की जानकारी पुलिस को मिली। जिसके बाद इस मामले में 4 अगस्त को फौजी भरत आर्या को अपहरण , हत्या करने तथा साक्ष्य छुपाने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है ।
इस हत्याकांड में प्रकाश में आये दुसरे अभियुक्त दिनेश चन्द्र टम्टा की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में टीम का गठित की गयी।मुखबिर की सूचना पर दिनेश चन्द्र टम्टा पुत्र भोपाल राम निवासी नारायणपुर मूल्या रामनगर निवासी को गर्जिया के पास सुन्दरखाल से और योगेश बिष्ट उर्फ यूवी पुत्र बहादुर सिंह बिष्ट निवासी चोरपानी रामनगर को उसके घर से गिरफ्तार किया गया हैं। पुलिस के मुताबिक अभियुक्तगणों से पूछताछ की गयी तो बताया कि चार-पांच साल पहले भरत की बहन का अफेयर सुहैल से चलता था।वह सुहैल से शादी करना चाह रही थी लेकिन सुहैल ने उसके साथ धोखा किया।सुहैल से धोखा मिलने के बाद उसने ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली।

हत्यारोपी दिनेश चंद्र टम्टा और, योगेश पुलिस की गिरफ्त में

बहिन की आत्महत्या के बाद से ही भरत सुहैल से रंजिश रखता था। यह बात भरत ने दिनेश चन्द्र टम्टा,योगेश उर्फ युबी तथा मनोज उर्फ मन्नू नेपाली को बतायी तथा सुहैल सिद्दिकी को मारने की बात कही। इस काम में साथ देने के लिए भरत ने उनसे कहा तो उक्त तीनों ने भी भरत का साथ देने के लिए इस शर्त पर तैयार हुए कि सारा खर्च भरत उठायेगा।भरत सारा खर्च करने तथा पुलिस के सामने मामला खुलने पर घटना का सारा इल्जाम अपने ऊपर लेने की बात तीनों से कही।फिर दिनांक 25/07/2022 को भरत, मनोज उर्फ मन्नू नेपाली तथा दिनेश टम्टा चारों लोग योगेश उर्फ युवी के घर गये । चारों ने युवी के घर पर बैठकर सुहैल सिद्दकी की हत्या करने का पूरा प्लान बनाया। योजना के तहत दिनांक 02/08/2022 को रात 08.30 बजे करीब योगेश उर्फ युवी अपनी अल्टो कार नं –DL9CP 0209 सिल्वर रंग की लेकर कोटद्वार रोड पर आया । वहां पर पहले से भरत आर्या, मनोज उर्फ मन्नू नेपाली तथा दिनेश टम्टा मौजूद मिले तथा तीनो युवी के साथ उसकी कार मे बैठ गये योजना के तहत फिर ये चारो लोग कार मे बैठकर सुहैल की दुकान से 150 मीटर पहले मोड पर नहर के पास खडे हो गये। गाडी योगेश उर्फ युवी चला रहा था , फिर इन्होने दिनेश को सुहैल की दुकान की तरफ रैकी करने के लिये भेजा । कुछ समय बाद दिनेश टम्टा वापस आया और बोला कि सुहैल आने वाला है,फिर यह लोग सुहैल के आने का इन्तजार करने लगे कुछ समय बाद करीब रात्रि 9 बजकर 10-15 मिनट पर सुहैल अपनी मोटर साईकिल नं0- UK04L4832 बजाज प्लेटिना से आया,जैसे ही सुहैल इनके नजदीक पहुंचा तो मैने गाडी स्टार्ट की और कार का पिछला दरवाजा खोल दिया।जिससे सोहैल दरवाजे से टकराकर गिर गया।सुहैल मोटर साईकिल से गिरकर नहर के किनारे सीमेंट के बन्दे पर गिर गया ।जैसे ही सुहैल गिरा भरत तथा दिनेश ने अल्टो कार के अंदर से पहले से रखी हुई लोहे की रॉडे उठायी और सुहैल के सिर मे चार –पांच वार किये जब सुहैल मरणासन्न हो गया तो मनोज उर्फ मन्नु नेपाली ने सुहैल के पैर पकडे और दिनेश टम्टा तथा भरत ने दोनो हाथ पकड़कर सुहैल की लाश को गाडी के अंदर डाला। फिर योगेश उर्फ युवी ,भरत आर्या व मन्नु नेपाली सुहैल की लाश को लेकर कानिया चोराहा मालधन चौड होते हुए थाना छजलैट क्षेत्र जनपद मुरादाबाद की तरफ चले गए,गाड़ी योगेश उर्फ युवी चला रहा था जबकि दिनेश टम्टा सुहैल की मोटर साईकिल UK04L-4832 को लेकर इनकी गाडी के पीछे-पीछे आ रहा था । उसी बीच मन्नु नेपाली तथा भरत आर्या ने सुहैल की जेब से उसका पर्स आधार कार्ड, पर्स के अंदर रखे 10 हजार रुपये नगद तथा मोबाईल फोन निकालकर दिनेश टम्टा को दिये तथा रास्ते मे दिनेश टम्टा ने सुहैल की हत्या करने मे प्रयुक्त लोहे की रॉड फेक दी।भरत आर्या ने उम्मेदपुर गुरुद्वारे से पहले अपनी रोड झाडियो मे फैक दी। इन्होने सुहैल की मोटर साईकिल छजलैट मे सड़क के किनारे झाडियो मे छिपा दी सुहैल की मोटर साईकिल से मन्नु नेपाली ने एक प्लास्टिक की बोतल मे पैट्रोल निकालकर रख लिया तथा चारो लोग अल्टो मे बैठकर सुहैल की लाश को लेकर रुद्रा होटल छजलैट के सामने जाने वाले रोड पर करीब 2-3 सौ मीटर आगे जाने के बाद सुहैल की लाश को चारो ने गाडी के अंदर से निकालकर गन्ने के खेत मे फेंक दिया।मन्नु नेपाली ने सुहैल के चेहरे पर पैट्रोल डालकर आग लगा दी। सुहैल की लाश को गन्ने के खेत मे फेकने के बाद ये चारो लोग रामनगर आये, फिर रामनगर में हाथीडंगर के पास नहर में गाड़ी धुलाई ।गाड़ी के सीटकवर और मेटिंग निकालकर वहीं फेक दी।फिर चारो युवी के घर गये तथा अपने खून से सने हुए सारे कपडे बदलकर एक कट्टे मे डालकर मन्नु नेपाली को दे दिये। कपड़ो वाला कट्टा मन्नु नेपाली ने अपने पास रख लिया,फिर योगेश उर्फ युवी,दिनेश टम्टा तथा मन्नू नेपाली तीनो लोग योगेश के घर में सो गये तथा भरत अपने घर में सो गया।गाड़ी योगेश ने अपने घर में खड़ी की।अगले दिन योगेश उर्फ युवी तथा दिनेश टम्टा गाड़ी नं0 DL9CP-0209 को लेकर काशीपुर होते हुए बाजपुर में कार श्रृंगार वाले के यहाँ गये,जहाँ इन्होने गाड़ी की सीट कवर व मैटिंग चेंज कराई। उसके बाद इन्होने गाड़ी को बैलपड़ाव जंगल में छोड़ दिया।फिर भरत ने पलिस को चकमा देने व अपने साथियों को बचाने के लिए 03.08.22 को एक अल्टो कार नं0- UP16L-0115 खरीदकर अपने घर मे रख ली और वही कार पुलिस को बरामद करायी ।

हत्या में इस्तेमाल की गयी कार

उक्त हत्या आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने उनके कब्जे से मृतक सोहैल की जेब से लिए निकाले गये 7500 रुपये भी बरामद किए हैं। हत्यारोपी दिनेश चंद्र के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल की गयी लोहे की राड बरामद की हैं। हत्या में इस्तेमाल की गयी अल्टो नं0 DL9CP-0209 को बरामद किया गया हैं।

सुहैल सिद्दिकी की हत्या के मामले में अब तक तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं।इस मामले के चौथे आरोपी मनोज सिंह उर्फ मन्नु नेपाली पुत्र भीम बहादुर निवासी शिवनगर चोरपानी रामनगर निवासी को जल्द गिरफ्तार करने का दावा पुलिस कर रही हैं।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page