उत्तराखण्ड
हाथी दांत तस्करी का केस वन विभाग को ट्रांसफर कर सकती है पुलिस।
रामनगर (नैनीताल) हाथी दांत की तस्करी में गिरफ्तार आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। कालाढूंगी थाने में आरोपियों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। केस की विवेचना को वन विभाग को ट्रांसफर किया जा सकता है।
शुक्रवार को एस टी एफ शाखा देहरादून की एक टीम ने कुमाऊं क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर 3 वन्य तस्करों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से एक हाथी दांत बरामद हुआ। कालाढूंगी थाना क्षेत्र के पवलगढ़ (कोटाबाग) में दीपक छिमवाल पुत्र पूरन छिमवाल ( पूर्व ग्राम प्रधान) को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा अरविंद गुप्ता पुत्र मूल चंद निवासी बाजपुर उधम सिंह नगर और अमित पुत्र कृष्ण अवतार निवासी बाजपुर उधमसिंह नगर निवासी को भी गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से एक हाथी दांत बरामद हुआ, जिसका वजन करीब 9 किलो,
लंबाई 107 सेमी और गोलाई 33 सेमी है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वालों में पुलिस टीम एस टी एफ के निरीक्षक अबुल कलाम,उपनिरीक्षक दिलबर,हेड कांस्टेबल संजय कुमार,कॉन्स्टेबल मोहन असवाल,थाना रामनगर से Si अनीस अहमद,hc अनिल चौधरी,कॉन्स्टेबल संजय दौसाद,थाना कालाढूंगी से बैल पड़ाव चौकी इंचार्ज बीरेंद्र बिष्ट, हेड कांस्टेबल नसीम अहमद शामिल रहे। वन विभाग की टीम से एसओजी प्रभारी कैलाश तिवारी,वन दरोगा सुंदर सिंह,वन बीट अधिकारी विमल सिंह,वन बीट अधिकारी नरेंद्र कुमार राठौर,महिला वन बीट अधिकारी पूजा और महिला वन बीट अधिकारी सरिता के नाम भी आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम के साथ सहयोग के रूप में शामिल है।