कुमाऊँ
छेड़छाड़ के आरोपी दरोगा पर केस दर्ज,SSP ने कहा- पीड़िता बच्ची की फोटो/ वीडियो सोशल मीडिया पर न डालें।
हल्द्वानी।नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।आरोपी दरोगा अभी पुलिस की हिरासत में हैं।कल सोमवार को उसे अदालत में पेश किया जायेगा।
आपको बता दें कि मुखानी थाना क्षेत्र में एक बच्ची के साथ छेड़छाड़ की वारदात सामने आई थी।बच्ची के साथ छेड़छाड़ की यह वारदात बीते कई दिनों से हो रही थी।पीड़िता बच्ची ने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की थी।बच्ची के साथ छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि पुलिस का दरोगा निकला। दरोगा की हरकतें CCTV कैमरे में भी कैद हुई हैं।आज लोगों ने उस दरोगा को बच्ची के साथ छेड़छाड़ करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।गुस्साए लोगों ने दरोगा की जमकर धुनाई कर दी।उसके बाद उसको पुलिस के हवाले कर दिया।
SSP प्रीति प्रियदर्शिनी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी दरोगा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। आरोपी दरोगा के खिलाफ थाना मुखानी में मुकदमा अपराध संख्या 253/2021 धारा 354, 354 ए आईपीसी व 9 (a)(iv) (L)/10 पोक्सो अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया गया है।
SSP प्रीति प्रियदर्शनी उक्त घटना को घिनौनी एवं शर्मनाक बताते हुए जनता से अपील की है कि घटित घटना नाबालिक बच्ची से जुड़ा हुआ है अतः बच्ची से जुड़ा हुआ वीडियो शेयर करना अपराध है तथा सोशल मीडिया एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म में शेयर करने से बचें।