कुमाऊँ
चक्का जाम कर सड़क पर बैठे पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा-PWD मंत्री और कृषि मंत्री को बर्खास्त किया जाए।
रामनगर(नैनीताल) पूर्व सीएम हरीश रावत गुरुवार को मोहान में एनएच 309 में जाम लगाकर बैठ गए। उनके साथ कांग्रेसी भी इस रोड को जाम कर धरने पर बैठ गए। उनकी मांग है कि रामनगर रानीखेत रोड के साथ ही प्रदेश की हर सड़क को गड्ढा मुक्त किया जाए, और इस दौरान हुई जनता व पर्यटको की फजीहत के लिए लोक निर्माण विभाग के मंत्री को बर्खास्त किया जाए। पूर्व सीएम की यदि माने तो संघर्षों से बनी इन सड़को को साज़िश के तहत नही ठीक किया जा रहा है। जिससे स्थानीय लोगो के साथ ही पर्यटको को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री धामी को वह तब धाकड़ मानेगे जब 1 महीने में यह सड़के दुरुस्त हो जाएंगी। नही तो वह धाकड़ नही भाकड धामी हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि अब प्रदेश में सड़कों को बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से पी डब्ल्यू डी मंत्री के साथ साथ कृषि मंत्री को भी बर्खास्त करने की मांग उठाई है। श्री रावत के मुताबिक प्रदेश में सड़कों के साथ साथ खेती के भी बुरे हाल है। ऐसे में इन विभागों के मंत्री किस काम के हैं लिहाजा ऐसे मंत्रियों को बर्खास्त कर देना चाहिए।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश की खस्ताहाल सड़कों के लिए जगह जगह धरने पर बैठने का ऐलान किया है। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, के साथ रामनगर और सल्ट विधानसभा क्षेत्र के कई कांग्रेसी मौजूद थे।