उत्तराखण्ड
मातृ श्रृष्टिछाया देवभूमि माइक्रो फाउन्डेशन ने जरूरतमंदों को बांटे कम्बल।
रामनगर (नैनीताल) मातृ श्रृष्टिछाया देवभूमि माइक्रो फाउन्डेशन ने माल धन में एक कार्यक्रम आयोजित कर जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किये। विधवा, विकलांग,बेसहारा और गरीब लोगों को इस सर्दी के मौसम में राहत पहुंचाने के लिए फाउंडेशन आगे आई।
समाज सेवा भाव के तहत मातृ श्रृष्टिछाया देवभूमि माइक्रो फाउन्डेशन ने ज़रूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए मालधन नंबर-4 देवीपुरा एक कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में 40 जरूरतमंदो को कम्बल बाँटे गए।
मातृ श्रृष्टिछाया देवभूमि माइक्रो फाउन्डेशन के डायरेक्टर करन कुमार आर्य,डायरेक्टर कोमल आर्य , मिनी ब्रांच इंचार्ज राहुल कुमार, सहयोगी कार्यकर्ता धर्मेंद्र ,मीना कुमारी, सुनील सहानी, विजयलक्ष्मी, अमरजीत, सुनीता, अरविंद, रवि नारायण, दर्शनी देवी, गीता देवी, अजय चंद्रा, सुरेश चंद्र के प्रयासों से विधवा,विकलांग,गरीब बेसहारा लोगों को इस कार्यक्रम के माध्यम से राहत पहुंचाने की कोशिश की गई है। फाउंडेशन द्वारा की गयी इस समाज सेवा के कार्य में ग्राम वासियों ने भी सहभागिता निभाई। मलधन नंबर 1,नंबर 2, नंबर 3, नंबर 4, नंबर 5, नंबर 6, शिवनाथपुर पुरानी बस्ती,शिवनाथपुर नई बस्ती,पीली कोठी, हनुमानगढ़ी, कुंभगदार, पटरानी गांव 40 जरूरतमंदो ने इस कार्यक्रम का लाभ उठाया।
मातृ श्रृष्टिछाया देवभूमि माइक्रो फाउन्डेशन का कहना है कि उनके द्वारा जरुरतमंदों के लिए और कई योजनाएं लाई जायेंगी। समाज के निर्धन, बेसहारा लोगों के लिए उनकी संस्था लगातार काम कर रही है। समाज सेवा मिशन को बढ़ाते हुए उन्होंने आगे कई कैम्प लगाकर ज़रूरतमंदो की मदद के लिए कार्य करते रहने की वचनबद्धता दोहराई हैं।