Connect with us

कुमाऊँ

प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य ने किया 28 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण।

भीमताल(नैनीताल) परिवहन, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, निर्वाचन एवं आबकारी व जनपद प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य तथा क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्य ने खूपी पहुॅचकर 149.24 लाख रूपये लागत की कुल 28 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलांयास किया। इस अवसर पर काबीना मंत्री आर्य ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर क्षेत्र की सभी समस्याओं का निदान किया जा रहा है तथा क्षेत्र के विकास में किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी जायेगी। सभी क्षेत्रों में निरन्तर विकास की किरण पहुॅचाने का कार्य किया जा रहा है।

उन्होने विकास खण्ड भीमताल में ग्रामीण हाट निर्माण कार्य लागत 42.81 लाख, ल्वासाल में हर घर कियाशील जल संयोजन कार्य लागत 11.03 लाख, निसोला में कुबार अली के घर से बाईपास रोड तक हल्का मोटर मार्ग निर्माण कार्य लागत 8.32 लाख, ग्राम फरसौली के वार्ड न. 1 में सीसी मार्ग निर्माण कार्य लागत 2.82 लाख, फरसौली में तुलसी देवी के घर से मुख्य मार्ग की ओर सीसी निर्माण कार्य लागत 2.87 लाख, ग्राम ल्वेशाल में मोहन के घर से सुखदेव के घर की ओर सीसी मार्ग निर्माण कार्य लागत 0.97 लाख, नलदम्यंती ताल प्राथमिक विद्यालय के पास कब्रिस्तान धार कुलैणी की ओर सीसी मार्ग निर्माण कार्य लागत 7.71 लाख, ग्राम नगारी गॉव में मुख्य मार्ग से तोक सैरीगैर तक सीसी मार्ग निर्माण कार्य लागत 2.82 लाख, ग्राम ल्वेशाल में सुरेश के घर से बारात घर की ओर सीसी निर्माण कार्य लागत 2 लाख, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज भवाली में एक कक्षा कक्ष का निर्माण कार्य लागत 11 लाख, ल्वेशाल में भण्डारी के घर से राय के घर की ओर सीसी मार्ग निर्माण कार्य लागत 1.30 लाख, नगारी गांव के तौक नैनी में सुरक्षा दीवार निर्माण कार्य लागत 2.50 लाख, ल्वेशाल में हरीश के घर से टम्टा के घर की ओर सीसी मार्ग निर्माण कार्य लागत 2 लाख, ल्वेशाल में सुजान के घर से रमेश के घर की ओर सीसी मार्ग निर्माण कार्य लागत 2 लाख, तौक नैनी में सीसी मार्ग निर्माण कार्य लागत 2.52 लाख का शिलांयास तथा तिरछाखेत में मुख्य मार्ग से सविता के घर की ओर सीसी मार्ग निर्माण कार्य लागत 2.84 लाख, तिरछाखेत में पूरन चन्द से गणेश चन्द्र की ओर सीसी मार्ग निर्माण कार्य लागत 3.68 लाख, ग्राम ल्वेशाल में ललित के घर से संजय के घर की ओर सीसी मार्ग निर्माण कार्य लागत 02 लाख, ल्वेशाल में गिरीश की दुकार से जनुजा के घर की ओर सीसी मार्ग निर्माण कार्य लागत 2 लाख, ज्वेशाल में राजकीय आदर्श विद्यालय की चाहर दीवारी एवं तारबाड़ निर्माण कार्य लागत 2.74 लाख, नगारी गांव में तौक सेरीगेर में सुरक्षा दीवार निर्माण कार्य लागत 2.73 लाख, ल्वेशाल में हिम्मतपुर में भुवन के घर से पंकज के घर की ओर सीसी मार्ग निर्माण कार्य लागत 2 लाख, ल्वेशाल में रमेश के घर से शेखर के घर की ओर सीसी मार्ग निर्माण कार्य लागत 2 लाख, फरसौली में दीप चन्द्र शीलाकोटी के घर के समीप सार्वजनिक सीसी मार्ग निर्माण कार्य लागत 2.84 लाख, मेहरा गांव में आरएफसी गौदाम से अब्दुल शब्बीर आदि के घर की ओर सीसी मार्ग निर्माण कार्य लाग 4.75 लाख, ल्वेशाल में सुमित के घर से चौहान के घर की ओर सीसी मार्ग निर्माण कार्य लागत 2 लाख, तोक देवियाधार में सातताल रोड से देवियाधार की ओर सीसी मार्ग निर्माण कार्य लागत 14.72 लाख, ल्वेशाल में पंकज के घर से संजय के घर की ओर सीसी र्मा निर्माण कार्य लागत 2 लाख का लोकार्पण किया।


इस दौरान ब्लॉक प्रमुख हीरा बिष्ट, नगर पालिका अध्यक्ष भवाली संजय वर्मा, जिला पंचायत सदस्य लेखा भट्ट, गीता बिष्ट, बीडीसी सदस्य रानी कोटलिया, सुरेश उप्रेती, पुष्पा आर्य, शनि सोनकर, अनिता देवी, कमल गोस्वामी, प्रधान जीके शर्मा, पूरन भट्ट, मनोज चनोतिया, प्रेम मेहरा, हेमा आर्य, लीला पलड़िया, जया बोरा, प्रदीप साह, विनोद आर्य, गणेश जोशी, शशि चनियाल, चम्पा बिष्ट, धीरेन्द्र सिजवाली, हरगोविन्द रावत, रजनी रावत, अमित कुमार, संगीता आर्या, संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन, अधिशासी अभियंता जल संस्थान संतोष कुमार उपाध्याय, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम जीएस तोमर, प्रधानाचार्य दीप चन्द्र विद्यार्थी सहित रवि बिष्ट, शेखर चन्द्र, भास्कर जोशी, सुरेश आर्य, संजय गैड़ा, मनोज जोशी, गणेश मेहरा, संजय चनियाल, रामदत्त जोशी, प्रदीप त्यागी

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page